मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिनी मुंबई में हत्यारे बाप-बेटे गिरफ्तार, मकान विवाद में की थी हत्या

मिनी मुंबई कहे जाने वाले प्रदेश के शहर इंदौर में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों ने मकान विवाद को लेकर परिचित की हत्या कर दी थी. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

police arrested father son in the case of murder
हत्या के मामले में बाप-बेटे गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2020, 4:26 PM IST

इंदौर। शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 3 जुलाई यानि शुक्रवार देर रात पिता और बेटे ने मिलकर अपने ही परिचित की हत्या को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए बाप-बेटे से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र की अहिल्या पलटन की बताई जा रही है. अहिल्या पलटन में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के दो पक्ष में जमकर कहा-सुनी हो गई, जिसमें बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही परिचित की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया था. वहीं जैसे ही पुलिस को पूरी घटना की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित की मौत के के बाद पुलिस ने देर रात अलग-अलग धाराओं के तहत दोनों पर प्रकरण दर्ज किए और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों परिवार के बीच मकान को लेकर विवाद हुआ था. अक्सर दोनों परिवार के सदस्य के बीच विवाद होते रहते थे. शुक्रवार देर रात भी दोनों परिवारों में मकान को लेकर ही विवाद शुरू हुआ था, विवाद इतना बढ़ गया कि बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही परिवार के सदस्य की हत्या कर दी. हालांकि इंदौर में जब से अनलॉक हुआ है तब से आपराधिक घटना में तेजी से बढोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details