मध्य प्रदेश

madhya pradesh

DRI की टीम ने 2 आरोपियों को पकड़ा, 2 किलो सोना और 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा कैश बरामद

By

Published : Jul 11, 2023, 9:35 AM IST

indore crime news एमपी डीआरआई की टीम ने 2 आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से 2 किलो सोना और 2.50 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने विदेश से तस्करी कर लाए गए सोने की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक तस्कर और एक सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. निदेशालय के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. दरअसल भोपाल डीआरआई को सूचना मिली कि इंदौर से एक व्यक्ति भोपाल के लिए तकरीबन करोड़ों रुपए का सोना अवैध तरीके से लेकर निकला है, इसी सूचना के आधार पर भोपाल डीआरआई की टीम ने आरोपी को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 करोड़ से अधिक का सोना बरामद हुआ. फिलहाल डीआरआई की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

2 आरोपी गिरफ्तार:डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि "इंदौर से भोपाल जा रही एक यात्री बस को मुखबिर की सूचना पर 8 जुलाई को एक टोल नाके पर रुकवा कर तलाशी ली गई थी, जिसमें आरोपी के पास से विदेश से तस्करी कर लाया गया 2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ. आरोपी से सोना मिलने के बाद तीन स्थानों पर जांच की गई और इंदौर के एक सर्राफा कारोबारी से 2.52 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई. यह रकम भी विदेश से तस्करी कर लाए गए सोने की अवैध खरीद-फरोख्त से संबंधित है, फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है."

Crime से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़िए:

जांच में जुटी पुलिस:अधिकारी ने बताया कि "पकड़े गए दोनों आरोपियों को तस्कर और सर्राफा कारोबारी को सीमा शुल्क अधिनियम (कस्टम एक्ट) 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details