मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लॉकडाउनः इंदौर के शहरी इलाके में नहीं मिलेगी छूट, उद्योगों को लेकर बनाई जा रही रणनीति

By

Published : May 2, 2020, 3:40 PM IST

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाए हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, शहरी इलाकों में लॉकडाउन में कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

lockdown no relaxation in indore urban area
कलेक्टर मनीष सिंह

इंदौर। लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है शहरी इलाकों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. दरअसल सोशल मीडिया पर लगातार खबरें वायरल हो रहीं थीं, कि 3 मई के बाद शहर के वे इलाके जो कि कंटेनमेंट एरिया घोषित नहीं किए गए हैं, वहां पर कुछ छूट दी जा सकती है. हालांकि शहर के उद्योगों को लेकर रणनीति बनाने की बात जरूर कही जा रही है.

इंदौर के शहरी इलाके में नहीं मिलेगी छूट

शहरी इलाकों में फिलहाल रोज की तरह सख्ती बरती जा रही है. हालांकि ग्रामीण इलाकों को लेकर जरूर जिला प्रशासन कुछ छूट दे रहा है. जिससे कृषि संबंधित काम आसानी से किए जा सकें. सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों पर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कहा कि, शहर में शराब और पान की दुकानें बिल्कुल भी नहीं खुलेंगी. सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी जैसी जरूरतों को पूरा किया जाएगा.

कलेक्टर ने कहा कि, सिर्फ 160 उद्योगों को छूट दी जा रही है. जिनका माल फिलहाल फैक्ट्रियों में ही रखा हुआ है. इनके माल को बाहर भेजने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. बता दें शहर में में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 सौ के पार पहुंच गई है. जिसके चलते शहर को फिलहाल पूरी तरह लॉक डाउन रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details