मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur Illegal Liquor: अपार्टमेंट में छापा मारकर ने पुलिस ने लग्जरी 3 कारों से जब्त की 70 पेटी अंग्रेजी शराब

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:48 PM IST

जबलपुर में संजीवनी नगर पुलिस ने पाम रेसिडेंसी के अपार्टमेंट में छापा मारकर ₹6 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को भी हिरासत में लिया है. इसके साथ ही तीन लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की है.

Jabalpur Illegal Liquor
लग्जरी 3 कारों से जब्त की 70 पेटी अंग्रेजी शराब

जबलपुर।संजीवनी नगर इलाके में पुलिस ने पाम रेसिडेंसी में छापा मारकर तीन लग्जरी गाड़ियां जब्त की. इन वाहनों में 70 पेटी शराब रखी थी. पुलिस का कहना है कि शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है. इन तीनों वाहनों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. दरअसल, जबलपुर में विधानसभा चुनाव के चलते सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. शराब की बड़ी तादाद यदि कोई खरीद रहा है या बेच रहा है उस पर पुलिस की निगाहें हैं. देवेंद्र शर्मा के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि यह बरगी विधानसभा में शराब सप्लाई कर रहा है.

पुलिस की कई दिन से थी नजर :बरगी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के घोषणा के बाद चुनावी हलचल बढ़ गई है. यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार लगभग तय हैं. इसलिए यहां चुनावी गतिविधियां शुरू हो गई है. चुनाव प्रचार में शराब का इस्तेमाल किया जाता है. इसे रोकने के लिए प्रशासन अपनी कोशिश से कर रहा है. इसी के तहत देवेंद्र शर्मा को पकड़ा गया. संजीवनी नगर पुलिस का कहना है कि वे देवेंद्र शर्मा के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाले जा रहे हैं. ये चेक किया जा रहा है कि वह पहले से तो किसी दूसरे अपराध में शमिल तो नहीं है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अब तक 680 लोग गिरफ्तार :जबलपुर पुलिस ने विधानसभा चुनाव के चलते 680 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें बहुत से लोग फरारी पर थे, जिनके वारंट तामील नहीं हो पाए थे. इनमें से कई निगरानीशुदा बदमाश हैं. इन सभी को चुनाव से पहले पकड़कर जेल भेज दिया गया है और अभी भी पुलिस की यह कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि चुनाव में कोई उपद्रव ना हो, इसलिए इन लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, शराब पर सरकार की ड्यूटी बहुत ज्यादा है और यदि कानूनी तरीके से शराब को बेचा जाता है तो ड्यूटी का पैसा सरकारी खजाने में जमा होता है वहीं यदि बिना दुकान के बिना ड्यूटी की शराब को बेचा जाता है तो इसमें अच्छा खासा मुनाफा होता है. इसलिए यह अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details