मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Innovation दृष्टिहीन अब मोबाइल पर कर सकेंगे कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी, अनूठा ऐप तैयार

By

Published : Dec 26, 2022, 11:44 AM IST

दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं के लिए ब्रेल लिपि में किताबें नहीं मिलने के कारण ये प्रतियोगिता परीक्षा में पिछड़ जाते रहे हैं. लेकिन अब दृष्टिहीन छात्र-छात्राएं कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी (Blind now prepare competitive exams) अपने मोबाइल पर प्रश्न एवं उत्तर सुनकर कर सकेंगे. दरअसल इंदौर के ऑडीकेट नामक एक स्टार्टअप ने दृष्टिहीन छात्राओं के लिए एक ऐसा ऐप तैयार (unique app ready) किया है, जिसमें यूपीएससी से लेकर नीट आईआईटीजेईई और सभी राज्यों की पीएससी परीक्षाओं की तैयारी विभिन्न परीक्षाओं के कोर्स को मोबाइल पर ही सुना जा सकेगा.

blind  now able to prepare competitive exams
दृष्टिहीन अब मोबाइल पर कर सकेंगे कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी

दृष्टिहीन अब मोबाइल पर कर सकेंगे कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी

इंदौर।मध्य प्रदेश समेत अधिकांश राज्यों में फिलहाल दृष्टिहीन छात्र- छात्राओं के लिए ब्रेललिपि में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पुस्तकें ही उपलब्ध हो पाती हैं. दृष्टिहीन छात्र-छात्राएं कक्षा 12 के आगे पुस्तकों के अभाव एवं ब्रेल लिपि में कोर्स की उपलब्धता नहीं होने के कारण नहीं पढ़ पाते हैं. इसी परेशानी के मद्देनजर यह मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप के जरिए जरूरतमंद छात्र-छात्राएं मोबाइल एप को निःशुल्क अपलोड करके किसी भी प्रतियोगिता का सिलेबस एवं प्रश्न एवं उत्तर मोबाइल पर सुन सकेंगे.

दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं को निःशुल्क :ऐप तैयार करने वाले सुरेंद्र मालवीय और अंकित मालवीय बताते हैं कि यह मोबाइल ऐप देशभर के दृष्टिहीन छात्र छात्राओं को हमेशा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा. इसका इस्तेमाल करके छात्र-छात्राएं किसी भी पुस्तक का सारांश सुन सकेंगे. इसके अलावा कोई भी छात्र इस ऐप के जरिए अपनी भाषा का चयन भी कर सकेगा. वहीं जो छात्र विभिन्न कक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, वह ऐप के जरिए ही अपना कोर्स भी अपडेट करा कर अपलोड करा सकेंगे. इसके लिए बाकायदा एक टेक्निकल टीम भी लगाई गई है, जो मोबाइल ऐप के जरिए दृष्टिहीन बच्चों की ओर से आने वाली हर परेशानी का समाधान तत्काल करेगी.

सामाजिक संस्थाएं उत्साहित :फिलहाल कई संस्थाओं के बच्चे जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके बीच इस नई सुविधा को लेकर खासी उम्मीद जगी है. वहीं ऐसी शिक्षण एवं सामाजिक संस्थाएं दृष्टिहीन बच्चों की किताबों के लिए राज्य शासन पर निर्भर रहती थीं. वह भी अब इस ऐप के जरिए बच्चों को आगे की पढ़ाई जारी रखने आश्वस्त नजर आ रही हैं.

ब्लाइंड क्रिकेट टीम अब हौसलों से लगाएगी चौके-छक्के, मैदान में उतरने को तैयार दृष्टिहीन बालिकाएं

ईयर फोन लगाकर सुना जा सके का पूरा सिलेबस :दृष्टिहीन बच्चों के लिए मोबाइल पर उपलब्ध होने वाले सिलेबस को लेकर अच्छी बात यह है कि दृष्टिहीन छात्र-छात्राएं अब इसे काम करते वक्त कहीं जाते वक्त और आराम करते वक्त भी पढ़ाई कर सकेंगे. दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं के अलावा इस ऐप पर सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा सामान्य बच्चों को भी मिलेगी. इसके लिए उन्हें न्यूनतम शुल्क जमा करना होगा, जबकि दृष्टिहीन छात्र- छात्राओं के लिए यह पूरी तरह हर भाषा में किताबों के अलावा प्रतियोगिता परीक्षाओं का सिलेबस एवं पठन-पाठन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details