मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Congress अध्यक्ष कमलनाथ को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ इंदौर पुलिस ने दर्ज की FIR

By PTI

Published : Oct 31, 2023, 11:49 AM IST

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ एक फर्जी वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले के खिलाफ इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Police case filed fake video
कमलनाथ को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो पोस्ट

इंदौर (एजेंसी, पीटीआई)।शिवराज सरकार की 'लाडली बहना योजना' के भविष्य पर भ्रम पैदा करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के भाषण का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सोमवार को आपराधिक मामला दर्ज किया गया. मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव व शिकायतकर्ता राकेश सिंह यादव के अनुसार कमलनाथ के भाषण के वीडियो को इस तरह से संपादित किया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "अगर हमारी कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है, तो हम सबसे पहले लाडली बहना योजना को बंद कर देंगे."

आरोपी मोबाइलधारक की तलाश :इंदौर पुलिस के अनुसार मोबाइल फोन के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) 505 (2) (सार्वजनिक शरारत पैदा करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता राकेश यादव ने कहा कि यह फर्जी वीडियो 29 अक्टूबर को एक विशेष मोबाइल नंबर से तीन व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित किया गया था. इस पर कांग्रेस ने आपत्ति ली.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस की चेतावनी बेअसर :बता दें कि चुनाव के मौसम में एक-दूसरे को बदनाम करने के लिए कुछ लोग सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. फर्जी तरीके से पोस्ट बनाते हैं और इसे शेयर कर देते हैं. पुलिस लगातार चेतावनी देती है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व फर्जी पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती है लेकिन कई लोग इसके बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. वीडियो में छेड़छाड़ करके भी फर्जी पोस्ट की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details