मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime News: फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर संत को किया जा रहा था बदनाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2023, 8:45 PM IST

इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक संत की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बदनाम करने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Indore Crime News
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। जनपद में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बदनाम करने की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है. ऐसा ही मामला जनपद के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में सामने आया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में एक संत के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के साथ उसे बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे थे. संत ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की. संत की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Indore Crime News: RTI कार्यकर्ता पर लगा ब्लैकमेलिंग का आरोप, स्कूल संचालक की शिकायत पर गिरफ्तार

ये है मामलाः आपको बता दें कि ये पूरा मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र के शुक्ला नगर का है. यहां रहने वाले बुजुर्ग संत है ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके धार्मिक संस्थान के बारे किसी अज्ञात के द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है. उस पर आपत्तिजनक मैसेज डालते जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं. जिससे उनकी छवि खराब हो रही है. इसके बाद पुलिस ने जांच की, जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके परिवार के लोगों का संत के यहां आना जाना था जिसे लेकर उसे आपत्ति थी. इसके चलते उसने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Ujjain Crime News: जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

पुलिस अधिकारी ने कहा ये : इस मामले में थाना संयोगितागंज के थाना प्रभारी तहजीब काजी ने कहा कि संत के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने और बदनाम करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details