इंदौर।शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है किसी ने उसके इंस्टाग्राम आईडी से उसके कुछ फोटोग्राफ निकाले और इन्हें एडिट कर अश्लील तरीके से वायरल कर दिया. वायरल करने वाला युवक अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ब्लैकमेलिंग के लिए फोन :युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि फोटो वायरल करने के बाद उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया कि तुम्हारे कुछ फोटो हमारे पास मौजूद हैं. इन फोटो को इंस्टाग्राम आईडी पर हमने वायरल किया है और यदि उन वायरल फोटो को आगे वायरल नहीं करना है तो इसके लिए कुछ रुपए की डिमांड है. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी भंवरकुआ पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात नंबर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.