मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Obscene Photo Viral: सोशल मीडिया से युवती के फोटो निकाले, एडिट कर अश्लील बनाया और वायरल कर दिए

इंदौर में महिला अपराध के मामले पुलिस की सख्ती के बाद भी कम नहीं हो रहे हैं. एक युवक ने इंस्टाग्राम पर युवती के फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर पोस्ट कर दिए. इस मामले में युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. Indore Obscene Photo Viral

Indore Obscene Photo Viral
फोटो निकाले, एडिट कर अश्लील बनाया और वायरल कर दिए

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 5:19 PM IST

इंदौर।शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है किसी ने उसके इंस्टाग्राम आईडी से उसके कुछ फोटोग्राफ निकाले और इन्हें एडिट कर अश्लील तरीके से वायरल कर दिया. वायरल करने वाला युवक अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ब्लैकमेलिंग के लिए फोन :युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि फोटो वायरल करने के बाद उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया कि तुम्हारे कुछ फोटो हमारे पास मौजूद हैं. इन फोटो को इंस्टाग्राम आईडी पर हमने वायरल किया है और यदि उन वायरल फोटो को आगे वायरल नहीं करना है तो इसके लिए कुछ रुपए की डिमांड है. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी भंवरकुआ पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात नंबर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज :इंदौर में पिछले कुछ दिनों से इस तरह की लगातार घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस भी समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक करती है लेकिन उसके बाद भी अलग-अलग तरह से लगातार ठगी की वारदातों को ठग अंजाम दिया जा ररहा है. इस मामले में एसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिस फोन नंबर से युवती के पास कॉल आया, उसे ट्रैस कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details