मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Viral Video: इंदौर में लॉ-इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने नाबालिग को कार में लटकाकर कई KM तक घुमाया, रोंगटे खड़े करने वाली घटना, देखें वीडियो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 6:07 PM IST

Indore Minor Boy Hanged On Car: इंदौर में कानून का खौफ नहीं नजर आ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को कई किलोमीटर तक कार में लटकाकर घूमा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस ने मामले में एक्शन ले लिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

indore minor boy hanged on car
Etv Bharat

इंदौर में लॉ इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स से दरिंदगी

इंदौर.शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में नाबालिक युवक को कार से लटकाकर कई मील मीटर घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला: पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना इलाके के स्कीम नंबर 78 का है. नाबालिग ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया- "मैं स्कीम नंबर 78 के एक रेस्टोरेंट में काम करता हूं. ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था, तभी मेरे मित्र कुलदीप का फोन आया कि स्कॉर्पियो में बैठे तीन लड़कों ने कट मार दिया है. मैं दोस्त अभय ठाकुर के साथ उसकी कार में कुलदीप के पास पहुंचा. कुलदीप को लेकर हम सिका स्कूल के पास पहुंचे तो चौराहे पर तीनों युवक स्कॉर्पियो में बैठे मिल गए.

हमने बात शुरू की तो उन्होंने अपना नाम सारस्वत शुक्ला, अमन द्विवेदी और आर्यन पाल बताया. गाड़ी का कांच खुला था इसलिए मैंने दाहिना हाथ टिक कर खड़ा हो गया, लेकिन इसी दौरान गाड़ी में बैठे हुए लड़कों के द्वारा अपशब्द किए जाने लगे. इसके बाद कांच चढ़कर कार चला दी गई. जिससे मेरा हाथ फंस गया और वह गाड़ी तेजी से चालाने लगे. हाथ फंसने से मैं स्कॉर्पियो में लटक गया बचने के लिए दूसरे हाथ का सहारा लेकर पैर पायदान पर रख लिया. बचने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन वहां लगातार गाड़ी दौड़ते रहे."

नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपियों ने निरंजनपुर चौराहे से देवास नाका होते हुए निपानिया एडवांस एकेडमी के ले जाकर तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर दूर छोड़ा.

ये भी पढ़ें...

आरोपी कानून और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं: इधर, जानकारी यह भी सामने आई कि इस पूरे मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. वह काफी पढ़े-लिखे हैं और जहां सारस्वत शुक्ला लाँ का स्टूडेंट है, तो वही अमन बीटेक कर रहा है. दोनों आरोपी सतना के रहने वाले हैं और इंदौर के एक कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. हॉस्टल में रहते हैं. तीसरा आरोपी फिलहाल अभी फरार चल रहा है जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

यूं शुरु हुआ विवाद:कार सवार आरोपियों ने कुलदीप को जब कट मारी, तो उसके साथ कुछ लड़कियां भी मौजूद थी. छेड़छाड़ की नियत से आरोपियों ने इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दिया था. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी का कहना- "पूरे ही मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Sep 29, 2023, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details