मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime News घरेलू विवाद में पति ने लाइसेंसी बंदूक से मारी पत्नी को गोली

By

Published : Jan 18, 2023, 5:42 PM IST

domestic dispute shot wife
घरेलू विवाद में पति ने लाइसेंसी बंदूक से मारी पत्नी को गोली

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी पर पारिवारिक विवाद के चलते गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, एक अन्य मामले में ठगों ने एक महिला का बैंक खाता हैक कर 50 हजार रुपए निकाल लिए. पुलिस ने इस मामले को 4 माह बाद दर्ज किया.

घरेलू विवाद में पति ने लाइसेंसी बंदूक से मारी पत्नी को गोली

इंदौर।कनाडिया थाना क्षेत्र के झलारिया गांव में रहने वाले एक दंपती के बीच पारिवारिक विवाद हुआ. उसके बाद पति विनोद ने अपनी पत्नी बबली दुबे पर लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. कनाडिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. आरोपी विनोद दुबे को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू की. बताया जाता है कि आरोपी विनोद दुबे और पत्नी बबली के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

पति को घर से निकाल दिया :बबली दुबे ने अपने पति विनोद दुबे को घर से निकाला दिया था. जिसके कारण वह शहर की अन्य जगहों पर पिछले दो-तीन महीने से रह रहा था. इसी दौरान वह घर अचानक पहुंचा. घर में नहीं रहने देने की बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद जब पत्नी ने पूर्व की बातों को लेकर पति से विवाद किया तो उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को पैर में गोली मार दी. पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी जगदीश जामरे का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

इंदौर में फिर धोखाझड़ी का केस :इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जस्ट डायल के माध्यम से भी धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंदौर में पहली बार जस्ट डायल के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात हुई. खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को डॉक्टर को ऑनलाइन अपार्टमेंट लेना भारी पड़ गया. डॉक्टर की ऑनलाइन फीस जमा कराने के चक्कर में साइबर हैकर ने उसके खाते को हैक कर लिया और 50 हजार की चपत लगा दी. पुलिस ने 4 महीने बाद इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक फरियादी अंजली शर्मा की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

घरेलू विवाद में 400 KV के 45 मीटर ऊंचे टॉवर पर लटका युवक, रेस्क्यू का VIDEO देखें

बैंक खाता हो गया हैक :पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक कर रही थी. उसने ऑनलाइन नंबर पर बात की. फिर सामने वाले ने डॉक्टर की फीस जमा कराने को कहा. युवती ने ट्रांजैक्शन कर कंफर्मेशन लेने की कोशिश की थी कि पैसा सही खाते में जा रहा है या नहीं. इसी बीच साइबर हैकर ने उसके खाते को हैक कर लिया और राशि निकाल ली. महिला ने ठगी की शिकायत उसी समय खजराना पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर 4 महीने बाद इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details