मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Film Pathan Protest: पुलिस ने 4 बजरंगियों को गिरफ्तार किया, मुस्लिम संगठन के खिलाफ भी केस दर्ज

By

Published : Jan 26, 2023, 4:57 PM IST

इंदौर में फिल्म पठान के विरोध के दौरान दो समुदायों द्वारा की गई आपत्तिजनक नारेबाजी को पुलिस ने बड़ी गंभीरता से लिया है. छत्रीपुरा थाना पुलिस ने बजरंग दल के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सदर बाजार पुलिस ने मुस्लिम संगठन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

indore film pathan protest
पुलिस ने 4 बजरंगियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने 4 बजरंगियों को गिरफ्तार किया

इंदौर।शहर में फिल्म पठान के विरोध प्रदर्शन के बाद शहर का माहौल बिगड़ने लगा था. बिगड़ते माहौल में 2 समाज के लोग एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे. जिसके बाद शहर की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा सख्त रुख अपनाया गया. एक तरफ छत्रीपुरा थाना पुलिस ने हिंदू संगठन के 4 लोगों की गिरफ्तारी की, तो वही सदर बाजार पुलिस ने मुस्लिम संगठन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी हुई थीः दरअसल बुधवार को छत्रीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तूर टॉकीज के पास पठान फिल्म का विरोध कर रहे थे. कुछ लोगों द्वारा धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके कारण लोगों की भावनाएं आहत होने से उनके द्वारा थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी. जिस पर पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर किया गया था.

MP: बजरंगियों के नारे के खिलाफ लगे सर तन से जुदा के नारे, मौके पर पहुंची पुलिस

विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ है केसः पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 295 A, 153 A, 505 एवं 34 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही की है. पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच कर विवेचना की जा रही है. जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. इसी तरह सदर बाजार थाना अंतर्गत भी कुछ लोगों द्वारा हिंदू समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक भड़काऊ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया. जिसपर सदर बाजार थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया गया है. अब जांच के आधार पर इसमें भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

सोशल मीडिया पर पुलिस रख रही नजरः इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा आम जनता से अपील की गई है, कि किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ाने वाले एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वाले विडियो, मैसेज या पोस्ट सोशल मीडिया पर ना करें. जिससे शहर की शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़े. वहीं यदि कोई इस प्रकार के कांट-छांट करके, एडिटिंग करके ऐसी गलत पोस्ट या मैसेज सोशल मीडिया पर करता है, तो उसके संबंध में पुलिस को सूचित करें. फिलहाल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details