मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime News: ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ना, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Feb 10, 2023, 4:23 PM IST

स्वच्छता में नंबर वन और स्मार्टसिटी इंदौर में क्राइम की वारदातें भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. विजय नगर थाना क्षेत्र में ईसाई धर्म अपनाने वाला अहिवार परिवार अब एक यादव परिवार पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है. इसके लिए वह तरह-तरह से उन्हें प्रताड़ित करता है.

Indore crime news
ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ना, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

इंदौर। जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक परिवार को इसाई धर्म अपनाने के लिए घर के सामने रहने वाला ही परिवार काफी दिनों से परेशान कर रहा था और इन्हीं सब परेशानियों के चलते परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई. फिलहाल मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत की है. पुलिस अब जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

Satna Crime News: युवक का रंगीन मिजाज बना उसकी हत्या की वजह, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्पीड़न से परेशान परिवार के 1 सदस्य की हो चुकी है मौतःमिली जानकारी के अनुसार मामला विजय नगर क्षेत्र का है. विजय नगर क्षेत्र में रहने वाली खुशबू यादव ने बताया कि घर के सामने ही अहिरवार समाज के कुछ लोग रहते हैं. उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है. खुशबू यादव का कहना है कि जब भी हम अपने घर में पूजा पाठ करते हैं तो घर के सामने रहने वाले अहिरवार समाज के लोग हमारे घर के सामने अंडे फेंककर व अलग-अलग तरह से परेशान करते हैं. हम लोगों पर दबाव बनाते हैं कि तुम लोग भी ईसाई धर्म अपना लो. जब हमने ईसाई धर्म अपनाने का विरोध किया तो परेशान किया जा रहा है. खुशबू यादव बताया कि पिछले दिनों अहिरवार समाज के कुछ लोगों ने मिल जुलकर एक महिला की शिकायत पर परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवा दिया था. जिसके कारण परिवार के सदस्य परेशान रहने लगे. इसी कारण एक दिव्यांग सदस्य काजल की मौत हो गई. शिकायत के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Satna Crime News: भाभी से अवैध संबंध, भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटा, जानें क्या हुआ अंजाम

मोबाइल चोर की नग्न करके पिटाईः एक अन्य खबर के अनुसार इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक गार्डन में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान एक युवक गार्डन में चल रहे शादी समारोह में पहुंचा और वहां पर मौजूद कुछ लोगों के उसने मोबाइल चुरा लिया है. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे मोबाइल चुराते देख लिया और उसे पकड़कर नग्न कर जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो सामने आने के बाद हीरानगर पुलिस मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा. बता दे इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details