मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पति पत्नी और वो के बीच हुई एक और एंट्री, पूरा मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

By

Published : Dec 19, 2022, 4:47 PM IST

इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति पत्नी के बीच पहले 'वो' आया और फिर पत्नी और वो के बीच एक और लड़की आ गई. ये सुन शायद आपको अटपटा लग रहा होगा, लेकिन सच तो यही है कि, एक शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़ दूसरे युवक के पास गई थी अब उस युवक ने उस महिला को छोड़ किसी और लड़की से रिश्ता बना लिया है.(indore crime news). इससे परेशान पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

indore wife left husband for new boy
इंदौर पत्नी ने पति को छोड़ युवक से किया प्यार

इंदौर फोर एंगल लव स्टोरी

इंदौर। फिल्म पति पत्नी और वो और इसी तरह के कई किस्से भी आपने कई सुने होंगे, लेकिन इस किस्से में वो के साथ एक और की एंट्री अगर हो जाए तो कहानी लव ट्रायंगल से आगे बढ़ कर एक नया मोड़ लेती है. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति को छोड़ एक अन्य युवक से प्यार किया और उसके साथ लिविंग में रहने लगी(indore crime news). कहानी में मोड़ तब आया जब महिला जिस युवक के साथ रह रही थी उस युवक की जिंदगी में कोई और लड़की आ गई. अब इस पूरे मामले में युवक के खिलाफ पीड़ित महिला ने मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता का कहना है कि, युवक ने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुई दोस्ती और फिर प्यार: ये कहानी फ्रेंडशिप डे से शुरू हुई. जहां शिकायतकर्ता का पति उसे अपने साथ होटल लेकर एक पार्टी में गया था. इसी दौरान वहां पर एक युवक जो मूल रूप से सतना का रहने वाला था उससे महिला की मुलाकात हुई. दोनों ने एक दूसरे से फोन नबंर एक्सचेंज किए. इसके बाद दोनों की वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी. इस बीच युवक ने अपने प्यार का इजहार करते हुए युवती को साथ रहने के लिए कहने लगा(indore four angle love story). युवती ने अपने शादी होने की बात युवक को बताई, इसके बावजूद युवक महिला के साथ रहने की बात करने लगा. शिकायतकर्ता युवक को छोटी सी छोटी बात बताती थी. वो अपने पति के साथ हुए नोकछोंक भी युवक से शेयर करती थी. इसी का फायदा उठाकर युवक ने महिला को यह भरोसा दिया कि वह उसके साथ रहे युवक उसे किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होने देगा. उसने महिला को मना लिया की वो अपने पति को छोड़ उसके पास आ जाए. युवक महिला के दोनों बच्चों को भी अपने साथ रखने को राजी हो गया.

Indore Love Jihad Case: नाम बदलकर युवक ने किया शादीशुदा हिंदू महिला का रेप, धर्म परिवतर्न का दबाव

जांच में जुटी पुलिस:इसके बादशिकायतकर्ता महिलाअपने पति को छोड़ बच्चे को लेकर युवक के पास आ गई. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए. जब पीड़ित महिला ने युवक से शादी करने को कहा, तो युवक कई दिनों तक इस बात को टालता रहा. इसी दौरान युवक महिला को छोड़कर सतना चला गया और वहां दूसरी युवती से सगाई करने लगा(indore pati patni or wo). जब इस बात की जानकारी शिकायतकर्ता को लगी तो उसने युवक को फोन लगाया, लेकिन रोहित ने फोन का कोई जवाब नहीं दिया. पीड़ित महिला ने अब इस मामले की शिकायत थाने पर की है. पुलिस ने आरोपी युवक के खुलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता युवती ने पहली शादी भी लव मैरिज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details