मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime News: इंदौर प्राचीन भैरव मंदिर में तोड़फोड़, बजरंग दल ने आरोपी को पुलिस को सौंपा

By

Published : Nov 13, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 5:56 PM IST

indore temple vandalize accused arrested

इंदौर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने भैरव बाबा के प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवक दूसरे समुदाय का है, इसलिए इसने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है(indore ancient bhairav temple broke). पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

इंदौर।इंदौर के देवगुराड़िया बायपास पर रविवार को एक युवक ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और इसकी सूचना बजरंग दल को दे दी. युवक को पुलिस ने पकड़कर खजराना थाने भेज दिया है. आरोपी पर तोड़फोड़ सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

एक युवक ने मंदिर में की तोड़फोड़:देवगुराड़िया के पास भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने तोड़फोड़ कर दी(indore ancient bhairav temple broke). मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक पर लात घूसे भी बरसाए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

इंदौर के मंदिर में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

Khandwa News Video पुजारी कम देता था प्रसाद, नाराज शराबी ने तोड़ी मंदिर की मूर्तियां

आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ: टीआई इंदेश त्रिपाठी के मुताबिक, "भैरव मंदिर में जन्नत नाम के युवक जो मानसिक विक्षिप्त लग रहा है उसने तोड़फोड़ की है. आरोपी ने यहां मंदिर के अंदर भी भैरव बाबा की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया. मंदिर परिसर के चौकीदार ने बताया कि जब वह मंदिर पहुंचा तो तीन युवक मंदिर में घुसे हुए थे. वे तोड़फोड़ कर रहे थे. उन्होंने पकड़ने की कोशिश की लेकिन दो भाग निकले. आरोपी जन्नत को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया है." पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के दौरान बजरंग दल और टीआई इंदेश त्रिपाठी की इस बात को लेकर बहस भी हो गई थी.

इंदौर के मंदिर में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार

बजरंग दल ने युवक को दूसरे समुदाय का बताया:बजरंग दल विभाग सयोंजक तन्नू शर्मा का कहना है कि, वो युवक दूसरे समुदाय का है और मंदिर तोड़ते समय उसने अलग-अलग तरह के नारे लगाए हैं. जब उसे नाम पूछा गया तो उसने उस समय भी कई सारे नारे लगाए. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मांग है कि, पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई करे.

Last Updated :Nov 13, 2022, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details