मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Khajrana Ganesh Temple Indore खजराना मंदिर में सवा लाख मोदक का भोग लगाने के साथ ही गणेश महोत्सव शुरू

By

Published : Aug 31, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 3:15 PM IST

देशभर में गणेशोत्सव की धूम के साथ इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में 31 अगस्त से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो गया. बुधवार को पहले दिन श्री गणेश जी की ध्वज पूजन के साथ विधिविधान से पूजा अर्चना की गई. इस दौरान यहां गणेश जी को सवा लाख मोदक का भोग लगाया गया. यहां 10 दिन तक आयोजित गणेश महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. khajrana Ganesh temple, Khajrana ganesh Indore, Ganesh festival in Khajrana Indore, Sawa lakh modaks Ganeshji

Khajrana Ganesh Temple Indore
खजराना मंदिर में सवा लाख मोदक का भोग

इंदौर।इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव की शुरुआत इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मंदिर में विधिविधान से होने वाली पूजा अर्चना के साथ की. इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल भी मौजूद थीं. महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी के पूजन तथा ध्वजा पूजन से हुआ. गणेश जी को सवा लाख का मोदकों का भोग लगाया गया. शेष दिनों में ड्रायफ्रूट एवं अन्य प्रकार के अनाजों से निर्मित लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा.

खजराना मंदिर में सवा लाख मोदक का भोग

प्रतिदिन होगी कथा :महोत्सव के तहत प्रतिदिन श्री गणेश पुराण कथा श्री मंदिर महल में नित्य दोपहर 3:30 बजे से शाम 6.30 बजे तक प्रख्यात एवं कथावाचक राजेश ऋषिराज मिश्रा करेंगे. प्रतिदिन रात्रि साढ़े 8 बजे से भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति होगी. प्रतिदिन फूलों का आकर्षक श्रंगार किया जायेगा. मंदिर में विशेष साज-सज्जा होगी.

ganesh chaturthi 2022 date: गणेश चतुर्थी दो तिथियों में, ना हों भ्रमित, जाने गणपति पूजन का हिंदू शास्त्र सम्मत श्रेष्ठ समय, भद्रा का त्याग कैसे करें

यह रहेगी दर्शन की व्यवस्था :श्री गणपति मंदिर खजराना में आने वाले दर्शनार्थी रिंग रोड से माता कालका मंदिर के सामने वाले द्वार से प्रवेश करेंगे. जिगजेग से होते हुए संचेयनी द्वार से मुख्य प्रांगण में प्रवेश करेंगे. स्टेपिंग के माध्यम से दर्शनार्थियों द्वारा दर्शन लाभ लिया जा सकेगा. दर्शनार्थियों के लिए निकासी मार्ग मंदिर प्रांगण स्थित साई बाबा मंदिर की ओर से किया गया है. मंदिर परिसर से बाहर गणेश पुरी से निकासी मार्ग होते हुये वापस रिंग रोड पर जा सकेंगे. श्री गणेश महोत्सव अवधि में मंदिर में श्रद्धालु सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक दर्शन लाभ ले सकेंगे.

Last Updated :Aug 31, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details