मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंधिया ने केंद्र पर साधा निशाना, मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का लगाया आरोप

By

Published : Dec 11, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 5:41 PM IST

इंदौर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने मोदी सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

congress leader jyotiraditya sindhiya targeted the modi government in indore
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र पर साधा निशाना

इंदौर। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान सिंधिया ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अतिवृष्टि के बाद कांग्रेस शासित राज्यों में प्रदेश सरकारों को केंद्र सरकार की तरफ से राहत राशि नहीं मिल रही है. प्रदेश सरकार ने केंद्र को 6.5 हजार करोड़ रुपए की राशि का आवेदन भेजा था. लेकिन केंद्र ने महज 1 हजार करोड़ रुपए की राशि ही आवंटित की. ये स्थित उन सभी राज्यों की है, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है. चाहे पंजाब हो छत्तीसगढ़ हो या महाराष्ट्र. केंद्र इन सभी राज्य सरकारों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है.

जीएसीटी की राशि में भी कटौती

सिंधिया ने कहा कि जीएसटी के तहत मिलने वाली राशि में भी केंद्र सरकार कटौती कर रही है. केंद्र सरकार राज्यों से उनका हक छीन रही है. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली में यही मुद्दे उठाए जाएंगे.

नागरिकता संशोधन बिल पर बोले सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि हमारे संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखते समय किसी के साथ धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव नहीं किया था. पिछले 3 से 4 हजार सालों में इस माटी ने सभी को अपनाया है और वसुधैव कुटुंबकम ही भारत की विशेषता रही है. सिंधिया ने कहा कि नागरिकता संसोधन विधेयक सरासर गलत है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र पर साधा निशाना

प्रदेश में यूरिया की कमी

यूरिया पर सिंधिया ने कहा कि, प्रदेश में यूरिया की भारी कमी है. बावजूद केंद्र ने मांग से भी कम यूरिया दिया. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब हर राज्य को बिना भेदभाव के यूरिया दिया जाता था.

Intro:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे हैं इंदौर एयरपोर्ट पर सिंधिया से मुलाकात करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी जुटे इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की देखने को भी मिली जिसका शिकार खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी होना पड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा


Body:इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 14 तारीख को कांग्रेस की महारैली की तैयारी के लिए वह इंदौर आए हैं सिंधिया ने कहा कि अतिवृष्टि के बाद कांग्रेस शासित राज्यों में प्रदेश सरकारों को केंद्र सरकार से आवश्यकता अनुसार राहत राशि भी नहीं मिल पाई है जबकि भाजपा शासित राज्यों में राहत राशि भेजी जा चुकी है वही जीएसटी जैसे टैक्स की राशि भी कांग्रेस शासित प्रदेशों में नहीं दी जाने की बात कहते हुए सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों को ही केंद्र से जीएसटी की राशि क्यों नहीं मिल रही है झारखंड चुनाव की चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के लिए अच्छी संभावनाएं हैं और उन्हें विश्वास है कि जनता बदलाव लाएगी वही नागरिकता संशोधन बिल पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेसी हीं नही बहुत सारी पार्टियां इसका विरोध कर रही है और देश के अनेक राज्यों में आप स्थिति देख सकते हैं सिंधिया के मुताबिक हमारे संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखते समय किसी को जात-पात के दृष्टि से नहीं देखा था पिछले 3 से 4 हज़ार सालों से इस भारत माता की माटी ने सभी को अपनाया है और वसुदेव कुटुंबकम ही भारत की विशेषता रही है जो बिल आज लाया जा रहा है और जो अध्यादेश लाया जा रहा है वह सही नहीं है

बाईट - ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस महासचिव


Conclusion:यूरिया पर सिंधिया ने कहा कि यूरिया की प्रदेश में बहुत कमी है हमने यह मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया है और कांग्रेस के शासन में जब हम केंद्र में थे तब हम हर राज्य को यूरिया देते थे और यह जिम्मेदारी वर्तमान केंद्र सरकार की भी बनती है
Last Updated :Dec 11, 2019, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details