मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Jun 21, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 8:04 PM IST

इंदौर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मृतक का शव

इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले भी दो-तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.


घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की है. यहां 21 साल के युवक सूरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सूरज का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था. जिसके चलते सूरज ने आत्महत्या की. हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

युवक ने किया सुसाइड


मृतक के भाई का कहना है कि उसका भाई दोपहर को घर आया था. उसने बताया कि वो गेट खोलने के बाद जाकर सो गया था. वो जब शाम को उठा तो पाया कि उसके बड़े भाई ने फांसी लगा ली है. मृतक के छोटे भाई करण ने कहा कि सूरज का किसी के साथ प्रेम-प्रसंग था, लेकिन वह अपने बारे में किसी को बताता नहीं था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Intro:एंकर - इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि युवक ने दो या तीन बार पहले भी आत्महत्या करने के प्रयास किए , फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


Body:वीओ - इंदौर में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक का नाम सूरज बताया जा रहा है वहीं बताया जा रहा है कि युवा पड़ोस में रहने वाली एक लड़की लड़की से प्रेम प्रसंग था उसी के चलते संभवत सूरज ने आत्महत्या की सूर्य ने किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है जिसके कारण पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

बाईट - करण , भाई
बाईट - टीएस टेगोर , जांच अधिकारी , थाना कनाड़िया,इंदौर


Conclusion:वीओ - इंदौर में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं कोई बेरोजगारी से तंग होकर सुसाइड कर रहा है तो कोई प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड कर रहा है वहीं यदि बात बात की जाए इंदौर की संजीवनी की तो वह भी कारगर सिद्ध नहीं हो रही है फिलहाल एक बार फिर इंदौर में आत्म हत्याओं के मामलों को रोकने के लिए अलग तरह के प्रयास करना पड़ेंगे।
Last Updated : Jun 21, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details