मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्रदर्शन से पहले पुलिस ने बीजेपी नेता को घर से उठाया, कार्यकर्ताओं ने थाने पर किया हंगामा

By

Published : Sep 5, 2019, 3:45 PM IST

खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन करने के बीजेपी नेता राजेश शिरोडकर के प्रयास को पुलिस ने फेल कर दिया और प्रदर्शन से पहले ही उनके घर से उठा ले गई. जिसके बाद समर्थकों ने थाने पर हंगामा किया.

प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने बीजेपी नेता को हिरासत में लिया

इंदौर। प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों के खिलाफ होने वाले बीजेपी के प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने बीजेपी नेता को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने पर खूब बवाल किया. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने बीजेपी नेता से ज्ञापन लेकर सभी को रवाना कर दिया.

प्रदर्शन से पहले पुलिस ने बीजेपी नेता को घर से उठाया


इंदौर में बीजेपी ने खंडवा रोड पर बारिश में बने गड्ढों के खिलाफ चक्का जाम करने का एलान किया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने भाजपा नेता राजेश शिरोडकर को हिरासत में ले लिया. अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता खंडवा रोड पर प्रायोजित प्रदर्शन स्थल पर नगर अध्यक्ष का इंतजार करते रहे और पुलिस उन्हें उनके घर से भंवर कुआं थाने लेकर चली गई.


गिरफ्तारी की सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की, नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार के समय भी कांग्रेसी प्रदर्शन करते थे, लेकिन पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने नहीं जाती थी, पर कांग्रेस के राज में प्रदर्शन से पहले ही पुलिस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लेती है.


राजेश शिरोडकर ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पूरे शहर की सड़कों पर हो रहे गड्ढों को नहीं भरा गया तो हर अधिकारी के घर के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा, पुलिस ने कहा कि बीजेपी के प्रदर्शन से पहले ही खंडवा रोड पर हो रहे गड्ढों को भरने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया था तो प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं था.

Intro:इंदौर में भाजपा के द्वारा खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन की घोषणा की गई थी लेकिन प्रदर्शन के तय समय से पहले ही भाजपा नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा मजा आया हालांकि कुछ समय बाद पुलिस ने भाजपा नेता से ज्ञापन लेकर सभी को थाने से रवाना कर दिया


Body:इंदौर में भारतीय जनता पार्टी ने खंडवा रोड पर हो रहे खड्डों को लेकर चक्का जाम की घोषणा की थी लेकिन चक्का जाम जयपुर वही पुलिस ने भाजपा नेता राजेश शिरोडकर को गिरफ्तार कर लिया भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता खंडवा रोड पर प्रदर्शन स्थल पर अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर का इंतजार ही करते रह गए और पुलिस राजेश शिरोडकर को घर से हिरासत में लेकर भंवरकुआं थाने ले आई अपने नेता की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता भी भगवा थाने पहुंच गए और यहां जमकर नारेबाजी की भाजपा नेताओं का आरोप था कि भाजपा सरकार के समय भी कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किए जाते थे लेकिन पुलिस के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका नहीं जाता था लेकिन अब कांग्रेस सरकार के राज में प्रदर्शन से पहले ही पुलिस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लेती है दौरान मीडिया से बातचीत में राज्य शिरोडकर ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पूरे शहर में सड़कों पर हो रहे खड्डों को नहीं भरा गया तो हर अधिकारी के घर के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा

बाईट - राजेश शिरोडकर, नगर अध्यक्ष, अनुसूचित मोर्चा
बाईट - संजय शुक्ला, थाना प्रभारी, भवरकुवा



Conclusion:भाजपा के प्रदर्शन से पहले ही खंडवा रोड पर हो रहे गड्ढों को ठीक करने का काम प्रशासन के द्वारा शुरू कर दिया गया था पुलिस का भी यही तर्क था कि जब सड़क का सुधार काम शुरू कर दिया गया है तो प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं रहता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details