मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ससुराल पक्ष से प्रताड़ित महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 20, 2020, 6:20 PM IST

इंदौर में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

A woman tortured by her in-laws commits suicide
ससुराल वालों से प्रताड़ितhttp://10.10.50.75:6060/finalout2/madhya-pradesh-nle/thumbnail/20-March-2020/6481648_thumbnail_3x2_i.jpg महिला ने की आत्महत्या

इंदौर। एक बार फिर एक बेटी ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार हुई है. इंदौर जिले में एक साल पहले महिला की शादी हुई थी, जहां ससुराल वाले बेटी पैदा होने और दहेज को लेकर परेशान करते थे. जिसके चलते महिला ने अपने ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ससुराल वालों से प्रताड़ित महिला ने की आत्महत्या

इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा में रहने वाले युवक की शादी नयापुरा निवासी महिला से हुई थी. जिनकी शादी को एक साल हुए थे, साथ ही एक तीन महीने की बेटी भी है. सास और नंनद बेटी पैदा होने के बाद आए दिन महिला को परेशान करते थे, साथ ही दहेज की मांग करते थे, जिससे परेशान होकर महिला ने ससुराल में ही आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details