मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सावधान! कलेक्शन एजेंट बताकर 6 लाख की धोखाधड़ी

By

Published : May 8, 2021, 12:28 PM IST

भंवरकुआं थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां आरोपी एजेंट ने डेली कलेक्शन के नाम पर फरियादी से छह लाख रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

6 lakhs fraud in the name of sahara india
सहार इंडिया के नाम पर की 6 धोखाधड़ी लाख की

इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने डेली कलेक्शन के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एजेंट करीब 6 महीने लगातार फरियादी से डेली कलेक्शन के नाम पर रुपए ऐठता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कलेक्टर के नाम से जालसाजों ने बनाई फेक ID, मांगे रुपए

डेली कलेक्शन नाम पर आरोपी ने लूटे छह लाख रुपए

डेली कलेक्शन करने वाले 2 खाताधारकों को चूना लगाने का मामला सामने आया है. ससुर ने बहू नाम से दो खाते खुलवाए थे.आरोपी एजेंट 6 महीने तक उनसे रुपए लेता रहा और बैंक में जमा करने की बजाय अपनी पास ही रख लेता था. भवर कुआं टीआई संतोष दूधी राम नगर पालदा में रहकर सहारा इंडिया बैंक के लिए एजेंट का काम करता था. पीड़ित ने बहू पूजा व्यास और अर्चना व्यास के नाम से दो खाते खुलवाए थे. पूजा के खाते में 500 रुपए जबकि अर्चना के खाते में हजार रुपए रोज जमा होते थे.आरोपी ने ऐसे करके करीब छह लाख रुपए पीड़ित परिवार से ऐठ लिए.

पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले

इंदौर शहर में डेली कलेक्शन के नाम पर पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सहारा इंडिया के नाम पर इंदौर शहर में कई तरह की धोखाधड़ी की वारदातें पहले भी सामने आ चुकी है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है और पूरे ही मामले में की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details