मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रेत कर्मचारी को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Mar 2, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 7:35 AM IST

होशंगाबादम में आरकेटीसी कंपनी के एक कर्मचारी की बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है.

Ruthless beating of sand employee
रेत कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई

होशंगाबाद। जिले में रेत का काम संभाल रही आरकेटीसी कंपनी के एक कर्मचारी की बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. जिसमें कंपनी के ही दबंग लोग कर्मचारी की डंडों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को पीड़ित विपिन सिंह भदोरिया ने खुद एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

रेत कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई

पीड़ित का आरोप

पीड़ित विपिन ने बताया कि मैं आरकेटीसी कंपनी में नाकेदारी का काम करता हूं. मैं कंपनी के वरिष्ठ लोगों से अपना बाकी वेतन देने की मांग कई दिनों से कर रहा था. मुझे वापस अपने गृह नगर भिंड जाना था, लेकिन मेरा बाकी वेतन भुगतान नहीं किया गया. 26 फरवरी को मैं रात 12 बजे कैंपियन स्कूल के पीछे स्थित कंपनी के ऑफिस में बैठा था. तभी हेमंत, विजेंद्र सिंह परिहार, तुसिर शुक्ला, संतोष कुमार साहू, चेतन शुक्ला, सुधीर शुक्ला, अनिल केवट, अवधेश सिंह, दिनेश सिंह आए और मेरी लात, डंडों से जमकर पिटाई की. इसी दौरान हेमंत ने मेरे ऊपर पिस्टल फायर किया. मैं फायर से बचने के चक्कर में जमीन में गिर पड़ा. इसके बाद हेमंत और उसके साथियों ने मुझे आंख में पट्टी बांधकर 2 दिन तक बंधक बनाकर रखा. किसी प्रकार में उनके चंगुल से भागकर पुलिस के पास पहुंचा हूं.



कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

सोमवार को पीड़ित के साथ एसपी को ज्ञापन देना करणी सेना के सतना से बड़ी संख्या में पहुंचे थे. करणी सेना के संभाग महामंत्री रामनरेश सिंह चौहान ने बताया कि नए रेत ठेकेदार के दबंग लोग आम लोगों को परेशान कर रहे हैं. कभी वह रेत को लेकर मजदूरों से मारपीट करते हैं तो कभी मजदूरों को रेत उत्खनन नहीं करने देते. पीड़ित भी करणी सेना का सदस्य रहा है. ऐसे में करणी सेना ने ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अगर कार्रवाई नहीं की गई तो करणी सेना आंदोलन करेगी. पूरे मामले में एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इधर पिटाई मामले को लेकर कंपनी के वरिष्ठ लोग कुछ भी कहने से बचते रहे.

Last Updated :Mar 2, 2021, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details