मध्य प्रदेश

madhya pradesh

West Central Railway: इटारसी जंक्शन के पवारखेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग परिवर्तित, देखें सूची

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 4:49 PM IST

भोपाल इटारसी रेल रूट पर फ्लाईओवर के संबंध में पवारखेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जारी है. इसके कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. आप यहां कैंसिल ट्रेनों की सूची देख सकते हैं.

West Central Railway
इटारसी के पवारखेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

नर्मदापुरम।पश्चिम मध्य रेल, भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के सम्बंध में पवारखेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को निरस्त रहेगी.
  2. ट्रेन संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 24, 26, 27 और 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  3. ट्रेन संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त 2023 तक एवं ट्रेन संख्या 12062 जबलपुर–रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  4. ट्रेन संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 से 26 अगस्त 2023 तक एवं ट्रेन संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  5. ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त 2023 को एवं ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  6. ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  7. ट्रेन संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 24 अगस्त को और ट्रेन संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस 25 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  8. ट्रेन संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 25.08.2023 को तथा ट्रेन संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  9. ट्रेन संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 25 अगस्त को तथा ट्रेन संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

Also Read:वंदे भारत से जुड़ी अन्य खबरें

सोमनाथ एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट
ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर–सोमनाथ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त 2023 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 11463 सोमनाथ–जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24 एवं 25 अगस्त 2023 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आयेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details