मध्य प्रदेश

madhya pradesh

International Tiger Day Special: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पदस्थ दो वनरक्षकों को किया गया पुरस्कृत

By

Published : Jul 29, 2022, 10:56 PM IST

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पदस्थ दो वनरक्षकों को ग्राम विस्थापन/पुनर्वास की प्रक्रिया के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर पुरस्कृत किया गया.

Two forest guards of STR honored on International Tiger Day
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर एसटीआर के दो वनरक्षक सम्मानित

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में पदस्थ वनरक्षक अनिल चौहान को आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा बाघ संरक्षण हेतु सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ग्राम विस्थापन/पुनर्वास की प्रक्रिया के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर वन अकादमी चंद्रपुर महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख मध्यप्रदेश भोपाल एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी भोपाल तथा क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम की उपस्थिति में प्रदान किया गया. अनिल चौहान वनरक्षक को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए की राशि का धनादेश एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर एसटीआर के दो वनरक्षक सम्मानित

International Tiger Day Special : देश का पहला प्राणी संग्रहालय जहां तीन कलर के टाइगर, रागिनी ने दिया तीन दुर्लभ शावकों को जन्म

29 जुलाई 2022 को ही आरसीवीपी नरोन्हा अकादमी भोपाल में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में पदस्थ वनरक्षक सुरेंद्र परिहार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ग्राम विस्थापन/पुनर्वास की प्रक्रिया के दौरान उत्कृष्ट कार्य करते हुए वन्य प्राणी संरक्षण प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए, मुख्य वन प्राणी अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह प्रशस्ति पत्र प्रमुख सचिव वन विभाग मध्यप्रदेश शासन अशोक वर्णवाल द्वारा प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details