मध्य प्रदेश

madhya pradesh

BSNL का रिश्वतखोर अकाउंटेंट गिरफ्तार, भोपाल CBI टीम की कार्रवाई, बिल पास कराने के बदले मांगे थे 20 हजार रुपए

By

Published : Jul 27, 2021, 9:53 PM IST

भोपाल की 12 सदस्यीय सीबीआई (CBI) टीम ने इटारसी बीएसएनएल ऑफिस के अकाउंटेंट सुबोध मेहरा को गिरफ्तार किया है. अकाउंटेंट ने वाहनों के 5 लाख का बिल पास कराने के बदले में ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

BRIBERY ACCOUNTANT ARRESTED BY BHOPAL CBI TEAM
BSNL का रिश्वतखोर अकाउंटेंट गिरफ्तार

होशंगाबाद।भोपाल की 12 सदस्यीय सीबीआई (CBI) टीम ने इटारसी बीएसएनएल ऑफिस के अकाउंटेंट सुबोध मेहरा को गिरफ्तार किया है. अकाउंटेंट ने वाहनों के 5 लाख का बिल पास कराने के बदले में ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद ठेकेदार आशीष पांडे की शिकायत पर भोपाल CBI की टीम ने अकाउंटेंट को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

ठेकेदार से मांगी थी 20 हजार की रिश्वत

शिकायतकर्ता आशीष पांडेय ने बताया उनके फोर-व्हीलर के बिल 2019 से पास नहीं हुए थे. जिसके बाद उन्होंने ऑफिस में आठ बार बिल लगाया, लेकिन पेमेंट के लिए बिल को पास ही नहीं किया जा रहा था. जिस वजह से ठेकेदार आशीष पांडे काफी परेशान था. वहीं अकाउंटेंट ने बिल पास कराने के बदले में ठेकेदार से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद ठेकेदार ने भोपाल सीबीआई से इसकी शिकायत कर दी.

डीजल चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, एसपी ने ज्यूडीशियल जांच के दिए निर्देश

CBI टीम ने पकड़ा

शिकायत के बाद सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम ने ट्रेप कर अकाउंटेंट सुबोध कुमार को दफ्तर में ही पकड़. इस दौरान 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते वह रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ है. फिलहाल रिश्वतखोर अकाउंटेंट सुबोध कुमार को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details