मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Unlock से पहले Vaccination पर जोर, दुकान खोलने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त

By

Published : May 29, 2021, 7:28 PM IST

अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई बिना वैक्सीनेशन के दुकान खोलकर व्यवसाय करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया जाएगा. 45 साल या उससे ऊपर वाले व्यापारियों जो वैक्सीनेशन से छूट गए हैं उन्हें हर हाल में वैक्सीन लगवानी होगी, उसके बाद ही दुकान खोली जा सकेगी.

Covid Vaccination certificate
होशंगाबाद में दुकान खोलने के लिए सर्टिफिकेट जरूरी

होशंगाबाद। कोरोना वायरस की थमती रफ्तार के बाद प्रदेश अब अनलॉक के लिए तैयार है. 1 जून से राज्य में छूट के साथ जिंदगी फिर से पटरी पर लाने की कोशिश होगी, लेकिन इससे पहले वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि ज्यादातर जिलों में 100 फीसदी टीकाकरण हो. होशंगाबाद में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए प्रशासन ने सभी व्यापारी और दुकानदारों को तीन दिन का समय दिया कि वह पहले टीका लगवाएं उसके बाद ही दुकान खोलें.

इस अभियान की शुरुआत इटारसी शहर से की गई है. अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई बिना वैक्सीनेशन के दुकान खोलकर व्यवसाय करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया जाएगा. 45 साल या उससे ऊपर वाले व्यापारियों जो वैक्सीनेशन से छूट गए हैं उन्हें हर हाल में वैक्सीन लगवानी होगी, उसके बाद ही दुकान खोली जा सकेगी.

अपराधी भी हो सकते हैं अनलॉक! बदमाशों की लिस्ट तैयार

दुकान पर लगाना होगा सर्टिफिकेट

प्रशासन ने कहा कि टीका लगवाने के बाद सर्टिफिकेट दुकान पर लगाना होगा, इसके बाद ही शहर की दुकान खोल सकेगें. अधिकारियों का कहना है कि शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं. जिस दुकानदार के पास वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट नहीं होगा वह दुकान नहीं खोल सकेगा.

मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार अभियान

लोगों को टीकाकरण के प्रति उत्साहित करने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हमने भोपाल में आज से एक प्रयोग और शुरू किया है, यदि यह सफल रहता है तो इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे खासकर गांव में जो हमारे किल कोरोना अभियान चल रहा है. जिसमें हमारी जो टीम प्रत्येक घर में जा रही है और इस बात का सर्वे कर रही है कि उस घर में कोई कोरोना के लक्षण के व्यक्ति तो नहीं है. आज हमारी टीम निकलेगी, हमने एक अभियान आज से शुरू किया है.

जिसे हमने "मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार नाम दिया है" जिन परिवारों में कोरोना के केसेस नहीं है हमारी टीम उनके साथ जाकर सेल्फी खींचेगी पूरे परिवार को इकट्ठा कर और हमारे प्रशासकीय अमले का उनके साथ सेल्फी खींच कर जो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप है उस पर फोटो डाला जाएगा और स्लोगन रहेगा. 'मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार'.

1 जून से एमपी 'UNLOCK'...शुरू होंगी आर्थिक गतिविधियां, शादी-विवाह में नहीं जुटेगी भीड़, धारा-144 रहेगी लागू

1 जून से प्रदेश होगा अनलॉक

मध्य प्रदेश सरकार 1 जून से प्रदेश को अनलॉक करने जा रही है. प्रदेश में दोबारा से आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी. लेकिन राजनीतिक और सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे. शादी-विवाह का आयोजन भी बड़े स्तर पर नहीं हो सकेगा. वहीं प्रदेश में भीड़ से बचने के लिए धारा-144 भी पहले की तरह ही लागू रहेगी. सरकार का साफ कहना है कि जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाना जरूरी है, लेकिन इस बीच हमें सावधानी बरतना भी छोड़ना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details