मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इटारसी में मिले दस नए कोरोना संक्रमित मरीज, सैंपल देने पर लिखवा रहे हैं गलत पता

By

Published : Sep 10, 2020, 10:01 PM IST

इटारसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. आज 10 कोरोना मरीज मिले हैं. शहर में 45 से अधिक कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं.

10 corona patients found in Itarsi
इटारसी में मिले 10 कोरोना मरीज

होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज शहर में 10 नए मरीज संक्रमित मिले हैं. अब तक इटारसी शहर में 3 सौ मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें कुछ ठीक होकर घर भी चले गए हैं. वहीं इटारसी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 45 से अधिक हो गई है.

इटारसी में मिले 10 कोरोना मरीज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सैंपल देने वाले कई लोग जान बूझकर अपना पूरा नाम नहीं लिखवा रहे हैं और घर का पता भी गलत लिखवा रहे हैं, जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव आने वाले लोगों को ढूंढने में प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना को लेकर लोगों में कोई भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. लोग बेखौफ होकर शहर बाजार सहित अन्य जगहों पर घूम रहे है और न ही लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है. बिना मास्क के लोग शासन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details