मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आंदोलन में मृत किसानों के मुआवजे को लेकर कृषि मंत्री ने किया किनारा, कहा- वापस घर लौटे किसान

By

Published : Dec 4, 2021, 8:05 PM IST

किसानों से संबंधित प्रधानमंत्री मोदी ने वापस ले लिया है. लेकिम किसान आंदोलन में मृतक किसानों के मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे है. ग्वालियर में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि किसानों को आंदोलन खत्म करके वापस घर लौट जाना चाहिए.

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर।किसान संगठनों द्वारा किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की सूची सरकार को भेजे जाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा है कि किसानों से संबंधित कृषि सुधार बिल वापस हो चुके हैं. इसके साथ ही किसानों की एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर एक समिति बना दी है. अब कोई विषय नहीं बचा है. इसलिए किसानों को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए और वापस अपने घर आ जाना चाहिए.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

MP Panchayat Election 2022: 6, 28 जनवरी और 16 फरवरी को मतदान, कांग्रेस ने उठाए सवाल ऐलान को बताया अवैधानिक

मुआवजे के लिए किसान कर रहे आंदोलन

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि अब वह वापस सामान्य कामकाज पर लौटे. वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए किसान संगठन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की और निजी कार्यक्रम में शामिल होकर शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

ETV Exclusive: कोर्ट के आदेश के बाद बदल सकती है MP Panchayat Election की तारीख !

ABOUT THE AUTHOR

...view details