मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अमित शाह के बाद अब राष्ट्रपति करेंगी सिंधिया के महल जयविलास पैलेस में शाही भोज, जानिए इसके पीछे की कहानी

By

Published : Jul 13, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 8:50 AM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार यानि आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगी. इस दौरान मुर्मू सिंधिया के जय विलास पैलेस में शाही भोज में शामिल होंगी. इससे पहले पैलेस में ये कार्यक्रम तय नहीं था. कार्यक्रम में बदलाव बीजेपी में सिंधिया के दबदबे के कारण माना जा रहा है.

President Draupadi Murmu
शाही भोज में शामिल होंगी द्रौपदी मुर्मू

ग्वालियर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ग्वालियर दौरे पर सियासी विश्लेषकों ने इसके मायने तलाशने शुरू कर दिए हैं. इससे पहले पिछले साल बीजेपी की एक बड़ी शक्ति गृहमंत्री अमित शाह जयविलास में डिनर करने गए थे और अब आज गुरुवार को राष्ट्रपति के महल जाने का कार्यक्रम जोड़ा गया. ग्वालियर दौरे के दौरान राष्ट्रपति लंच भी करेंगी और म्यूजियम का अवलोकन भी करने जाएंगी. इसके जरिये सिंधिया बीजेपी में अपनी शक्ति का अहसास कराना चाहते है.

महामहिम के कार्यक्रम में बदलाव: राष्ट्रपति का पहले जिला प्रशासन को जो दौरा कार्यक्रम आया था उसके अनुसार उन्हें एयरबेस सेंटर से सीधे ट्रिपल आईटीएम पहुंचना था. वहां दो घण्टे उनके लंच और विश्राम के लिए आरक्षित थे और वहां के कन्वोकेशन आदि आयोजनों में शिरकत करने के बाद वापिस दिल्ली लौटना था, लेकिन अचानक प्रोग्राम में बड़ा बदलाव हुआ और उनके जयविलास जाने का कार्यक्रम जुड़कर आया.

सिंधिया का दबदबा: बीजेपी में इस समय गृहमंत्री अमित शाह की हैसियत किसी से छुपी नहीं है लेकिन पिछले अक्टूबर माह में जब वे ग्वालियर आये तो उन्होंने लंबा वक्त सिंधिया परिवार के साथ जयविलास पैलेस में गुजारा. उन्होंने परिवार के साथ शाही भोजन का लुत्फ भी उठाया और महल परिसर में स्थित सिंधिया म्यूजियम में एक नव स्थापित मराठा गैलरी का उद्घाटन भी किया और म्यूजियम का अवलोकन कर विजिटर बुक पर कमेंट भी लिखा था. इसके बाद राष्ट्रपति का महल में शाही अतिथि बनने को सिंधिया के बीजेपी में बढ़ते कद के रूप में देखा जा रहा है.

राष्ट्रपति का कार्यक्रम: लगातार पिछले कुछ महीनों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रति सप्ताह में कुछ दिन अपने गृह क्षेत्र ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में बिता रहें है व हर बार विभिन्न समाज के कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित कर रहे हैं व लोगों से मिल रहे हैं.वह ग्वालियर अपने घर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी करेंगे व उनके साथ IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के अनुसार वायुसेना के एयरबेस पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति जय विलास पैलेस पहुंचेंगी. जहां उनके स्वागत के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वर्गीय जिवाजी सिंधिया महाराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करेंगे.

Also Read

महामहिम देखेंगी मराठाओं का इतिहास:राष्ट्रपति मुर्मू पैलेस में बने मराठा गैलरी व अन्य गैलरियों के चित्रों व प्रतीकों को देखेंगी. ग्वालियर के युवाओं से मराठा गैलरी में राष्ट्रपति संवाद भी करेंगी. म्यूज़ियम के दर्शन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सिंधिया परिवार के साथ अपराह्न एक बजे भोज में शामिल होंगी. इसके बाद मुर्मू अपने काफिले के साथ व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जय विलास पैलेस से निकल कर IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जाएंगे. वहीं राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों की अच्छी ब्रांडिंग की जाए. सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे. साफ-सफाई और स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाएं उत्तम हों. मुख्य सचिव इबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 13, 2023, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details