मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Modi in Gwalior: एमपी की धरती से राजस्थान सरकार पर गरजे मोदी- "राजस्थान में सरेआम गले काटे जाते, वहां की सरकार देखती रहती"

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 8:14 PM IST

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब गिने- चुने दिन रह गये हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा ने सत्ता में पुन: वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा ठीक 8 दिन के बाद सोमवार को फिर हुआ. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जमीन से जहां कांग्रेस पर हमला किया वहीं, उन्होंने कांग्रेस की राजस्थान सरकार को भी नहीं बख्शा.

Prime Minsiter Narendra Modi MP Visit
पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा

पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा

भोपाल। पांच राज्यों के चुनाव के बीच राजस्थान और एमपी के दौरे पर आए पीएम मोदी ने एमपी की जमीन से भी राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला. पीएम मोदी ने ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "राजस्थान में सरेआम गले काटे जाते हैं वहां की सरकार देखती रहती है." उन्होंने कांग्रेस को विकास विरोधी बताया और कहा "विकास विरोधी जहां जाते हैं तुष्टिकरण वहां आता है. गुंडे अपराधी इनकी सरकार में बेलगाम होते हैं और महिलाओं दलितों आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते हैं." उन्होंने कहा कि विरोधी दलों की सरकारों में क्राइम करप्शन दोनों बढ़ा है.

एमपी की जमीन से राजस्थान सरकार पर गरजे मोदी :एक पंथ दो काज का अंदाज कह सकते हैं इसे. वैसे एक ही दिन में राजस्थान और एमपी दोनो राज्यों के दौरे पर आए पीएम मोदी. लेकिन, ग्वालियर में एमपी की धरती से भी पीएम ने राजस्थान सरकार पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि "राजस्थान में सरेआम गले काटे जाते हैं वहां की सरकार देखती रहती है. विकास विरोधी जहां जाते हैं तुष्टिकरण आता है. गुंडे अपराधी बेलगाम होते हैं. महिलाओं दलितों आदिवासी पर अत्याचार बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि खास तौर पर विरोधियों की सरकार में क्राइम और करप्शन बढ़ा है.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस पर तंज, किसी कांग्रेसी को स्वच्छता का संदेश देते देखा क्या :पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए भी कांग्रेसियों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि "शिवराज जी बता रहे थे देश में स्वच्छता में नंबर एक है मध्य प्रदेश. गांधी जी स्वच्छता की बात करते थे. कल पूरे देश में स्वच्छता का कार्यक्रम संपन्न हुआ". पीएम ने जनता से मुखातिब होते हुए पूछा "क्या आपने किसी कांग्रेस के नेता को स्वच्छता के लिए अपील करते देखा. कांग्रेसियों को कहीं स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनते देखा." पीएम ने कहा कि आप ऐसे लोगों पर भरोसा कर सकते हैं क्या.

Last Updated :Oct 2, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details