मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narendra Singh Tomar:ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों पर केंद्रीय मंत्री का बयान , कहा- सर्वे शुरू, किसानों को मिलेगा मुआवजा

By

Published : Mar 16, 2023, 5:09 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एमपी में हो रही बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने पर जल्द मुआवजा देने का ऐलान किया है. तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलानाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एमपी दौरे को लेकर भी निशाना साधा है.

minister narendra singh tomar
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर। एमपी में हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है. इसी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ओलावृष्टि को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है यह राज्य और केंद्र सरकार के संज्ञान में है. साथ ही सर्वे की प्रक्रिया के आदेश दे दिए गए हैं सर्वे के बाद किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई की जाएगी.

लोकतंत्र में किसी का गढ़ नहीं होता: मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यह देश लोकतांत्रिक है और इसमें किसी का कोई गढ़ नहीं है. भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी पार्टी है. इसी को लेकर माननीय अमित शाह जी पूरे देश भर में भ्रमण करते हैं और अबकी बार भारतीय जनता पार्टी का प्रयास है कि छिंदवाड़ा भी उनके कब्जे में आए और इसी को लेकर अमित शाह दौरा कर रहे हैं और निश्चित ही आगामी विधानसभा में हम छिंदवाड़ा से विजय होकर आएंगे.

Also Read: एमपी की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

केजरीवाल पर साधा तोमर ने निशाना: एमपी में आम आदमी पार्टी की इंट्री को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केजरीवाल के प्रमाण पत्र की भारतीय जनता पार्टी को कोई आवश्यकता नहीं है. अभी मध्यप्रदेश में केजरीवाल ने ढंग से कदम भी नहीं रखा है तो वह कैसे उम्मीद लगा सकते हैं कि यहां पर वह अपनी सरकार बनाएंगे. गौरतलब है कि अभी हाल ही में दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एमपी के दौरे पर आए थे और उन्होंने प्रदेश की राजधानी भोपाल से मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों के लिए आगाज किया था. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की जनता अब मामा को नापसंद करने लगी है अगर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो मध्य प्रदेश को सबसे बेहतर प्रदेश बना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details