मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर किला देखने पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल, नक्काशी देख रह गए हैरान

By

Published : Aug 28, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 11:59 AM IST

राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) जब ग्वालियर किला देखने पहुंचे तो उसकी खूबसूरती को वह एकटक निहारते ही रह गए. महल के बाहर की आकर्षक नक्काशी देख वह आश्चर्यचकित रह गए.

Governor Mangubhai Patel visited Gwalior Fort
ग्वालियर किले पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल

ग्वालियर। दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) कार्यक्रम समाप्त होने के बाद किले का दीदार करने पहुंच गए, जहां वह तेली का मंदिर, सहस्त्र बाहू मंदिर का भ्रमण करने के बाद मानसिंह पैलेस का दीदार किए. इस दौरान महल के बाहर आकर्षक नीले रंग की नक्काशी देख वह आश्चर्य चकित रह गए. गाइड ने महल की दीवारों पर बनी चित्रकला, उसके प्रकार और समय काल के बारे में पूरी जानकरी दी.

मुश्ताक मलिक बने मिसाल! मजदूर बस्ती में बनवा रहे शिव मंदिर, सांप्रदायिक सद्भाव को बताया समाज की ताकत

राज्यपाल दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे थे, जहां शुक्रवार को ही उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया. वहां छात्रों का मनोबल बढ़ाने के बाद शाम को वह चेंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मान समारोह में पहुंचे. उसके बाद उन्होंने शहर के गणमान्य लोगों से मुलाकात की और शनिवार को ग्वालियर किले का दीदार किए. राज्यपाल लगभग एक घंटे तक किले पर रहे. उन्होंने सबसे पहले तेली का मंदिर इसकी बनावट और एतिहासिकता के बारे में गाइड सुरेश चौरसिया से बात की. इसके बाद वह सहस्त्र बाहू मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने मंदिर को देखा और उसके द्वार देखकर महत्व को समझा. इसके बाद 80 खंभा बावड़ी भी देखी. और आखिर में किले की शान मान सिंह पैलेस पहुंचे. पैलेस के बाहर दीवारों पर चित्रकारी देख वह आश्चर्य चकित रह गए.

ग्वालियर किले पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का ग्वालियर-चंबल अंचल में दूसरा दिन है, राजपाल (Governor Mangubhai Patel) आज जिले के घाटीगांव ब्लॉक के गांव का दौरा करेंगे और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करेंगे. साथ ही गांव में हो रहे विकास कार्यों को लेकर लोगों से बातचीत करेंगे, उसके बाद एक आदिवासी परिवार के घर भोजन करेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details