मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Exclusive Jitu Patwari: मोदी वसूली केंद्र कर देना चाहिए पेट्रोल पंप का नाम- जीतू पटवारी

By

Published : Oct 29, 2021, 12:04 PM IST

30 तारीख को मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इस चुनाव में जीत का दावा कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां कर रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पटवारी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी, क्योंकि जनता मोदी और शिवराज सरकार से त्रस्त हो गई. उन्होंने जो वादे किए वो अभी तक पूरे नहीं हुए.

Exclusive conversation with Jitu Patwari
जीतू पटवारी के साथ खास बातचीत

ग्वालियर।मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में प्रचार प्रसार पूरी तरह से थम चुका है. 30 अक्टूबर को मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत EVM (Electronic Voting Machine) में बंद हो जाएगी. 2 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे. हालांकि प्रचार के दम पर दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को बेताहाशा बढ़ती महंगाई के कारण हार उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. आप भी सुनिए जीतू पटवारी के साथ बातचीत के प्रमुख अंश...

सवाल- मध्य प्रदेश उपचुनाव में 30 तारीख को मतदान होने हैं, कांग्रेस को इससे कितनी उम्मीद है?

जवाब- जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो जनता को सपने दिखाए थे, वह एक भी सपने पूरे नहीं हुए. हमारा देश पूरे विश्व भर में भ्रष्टाचार के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गया है. यही हाल मध्यप्रदेश का है. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को जो सपने दिखाए हैं, उनमें से एक ही सपना पूरा नहीं हुआ है. किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है. प्रदेश की जनता इस चुनाव में शिवराज को सबक सिखाएगी.

जीतू पटवारी के साथ खास बातचीत

बीजेपी का विधायक नहीं होने से पिछड़ा पृथ्वीपुर, फेस-टू-फेस में बोले केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार

सवाल- पूरे प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. इस बारे में क्या सोचते है आप?

जवाब- महंगाई पर जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के टैक्स से चल रही है. मोदी सरकार में पेट्रोल पंप गाड़ियों में तेल भरने के लिए नहीं है, बल्कि मोदी सरकार की वसूली केंद्र है. इन पेट्रोल पंपों के जरिए मोदी सरकार वसूली कर रही है. पट्रोल पंप का नाम बदलकर मोदी वसूली केंद्र कर देना चाहिए. लगातार गैस सिलेंडर डीजल पेट्रोल और खाने की चीजों पर महंगाई बढ़ रही है, जरूरतमंद लोग दो वक्त की रोटी भी नहीं खा पा रहे हैं. मोदी सरकार गरीब लोगों के साथ अन्याय के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है. यही वजह है कि आगे वाले चुनाव में इन गरीबों की हाय मोदी सरकार को लगेगी.

करियर के साथ परिवार से भी जरूरी है बाउंडिंग, फेस टू फेस में बोंली बालिका वधू फेम नेहा मार्दा

सवाल- कांग्रेस सदस्यता अभियान में कितने सदस्य बनाने का लक्ष्य?

सवाल- पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. कांग्रेस की एक विचारधारा है और उस पर ही वह काम करती है. कांग्रेस अब भविष्य की प्लानिंग कर रही है. यही वजह है कि जो आदमी सेवाभाव करना चाहता है, वह कांग्रेस में शामिल होगा. यही वजह है कि इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस सदस्यता में डॉक्टर, वकील और अधिकारी भी शामिल है.

सवाल- जम्मू कश्मीर में आम लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर आप क्या कहेंगे?

जवाब- जम्मू कश्मीर में लगातार आम लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा था धारा 370 हटेगी और नोटबंदी होगी तो आतंकवाद खत्म होगा. लेकिन इन दोनों से कोई फर्क नहीं पड़ा. आज भी जम्मू-कश्मीर में हमले हो रहे हैं. अब आम लोगों को टारगेट किया जा रहा है.

पहले कश्मीरी पंडितों को वहां से भगाया गया अब अल्पसंख्यक भाइयों को मारा जा रहा है, उनको डराया जा रहा है. यह दर्शाता है कि मोदी सरकार और अमित शाह सरकार चलाने में फेल हो चुके हैं.

MP के टुकड़े करने के पक्ष में बीजेपी! विधानसभा स्पीकर से फेस टू फेस, बोले- 'कौन नहीं चाहता अलग विंध्य प्रदेश'

सवाल- प्रदेश में खाद की किल्लत है, किसान काफी परेशान है?

जवाब- प्रदेश में खाद की किल्लत पर पटवारी ने कहा कि भले ही शिवराज और मोदी सरकार डीएपी खाद को सस्ता करने की बात कर रही हैं, लेकिन अभी तक यह सस्ता नहीं हुआ. बल्कि खाद को ब्लैक में बेचा जा रहा है. यह काम खुद बीजेपी के लोग ही कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते है कि किसान हमारे भगवान हैं, किसान हमारे हितेषी है. लेकिन इस समय पूरे प्रदेश में किसान सबसे ज्यादा परेशान है. यही किसानों की हाय शिवराज सरकार को ले डूबेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details