मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV भारत का असर .. फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद रेस्टोरेंट सील, FIR भी होगी

By

Published : Apr 21, 2022, 6:58 PM IST

नगर निगम के एक रेस्टोरेंट में बुधवार को फूड प्वाइजनिंग के बाद बाराती के साथ ही घराती भी बीमार पड़ गए थे. इसकी खबर ETV भारत ने प्रमुखता से हाईलाइट की. खबर का असर ये रहा कि नगर निगम के अलावा जिला प्रशासन को गुरुवार को कार्रवाई करनी पड़ी. (Impact of ETV BHARAT) (After food poisoning restaurant sealed)

ADM action after food poisoning
फूड प्वाइजनिंग के बाद रेस्टोरेंट सील

ग्वालियर। एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बुधवार को ETV भारत ने दिखाया था कि नगर निगम के रेस्टोरेंट में फूड प्वाइजनिंग का शिकार एक बारात हो गई. इसमें दुल्हन तक शामिल है, जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन रेस्टोरेंट को सील कर दिया है. जांच में पता चला है कि इस रेस्टोरेंट की नगर निगम से लीज एक्सपायर हो गई थी. इसके बाद भी यह चल रहा था.

एफआईआर भी होगी :एडीएम इच्छित गढ़पले का कहना है कि अब इस मामले में एफआइआर कराई जाएगी. पनीर विक्रेता पर भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि बुधवार को ग्वालियर नगर निगम के बेम्बू रेस्टोरेंट में आयोजित शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग होने के चलते 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए थे. खाना खाने और पानी पीने के बाद महिला-पुरुषों और बच्चों को उल्टी -दस्त की शिकायत होने लगी थी. उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा था. दुल्हन बनी नेहा कुशवाहा भी बीमार पड़ गई थी. बाद में उसे आधी रात को ड्रिप चढ़ाने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था.

हाथों में मेहंदी और सिर पर सेहरा सजाए इंतजार करते रहे 91 जोड़े, जाने कहां अचानक कैंसिल हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह का सामूहिक शादी समारोह

रेस्टोरेंट संचालक ने दिखाई थी अमानवीयता :आपको बता दें कि भिंड के राजभान सिंह कुशवाह की बेटी नेहा की शादी मैनपुरी में रहने वाले हो रोहित गौर के साथ आयोजित हो रही थी. बेटी की शादी के लिए राजभान सिंह कुशवाह नगर निगम का बेम्बू रेस्टोरेंट को एक दिन के लिए किराए पर लिया था. नगर निगम रेस्टोरेंट को अनिल दीक्षित को ठेके पर दिया है. इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने घोर अमानवीयता दिखाते हुए घटना के बाद मोबाइल बंद कर लिया था. इसके अलावा रेस्टोरेंट का स्टाफ भी रात्रि में गहरी नींद में सो गया. बाराती और घराती परेशान होकर इधर-उधर घूमते रहे. बुधवार को प्रशासन भी चुप्पी साधे रहा. (Impact of ETV BHARAT) (After food poisoning restaurant sealed)

ABOUT THE AUTHOR

...view details