ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरपंच की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 315 बोर के देशी तमंचे और जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच का इनाम घोषित किया गया था.
9 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या: बता दें कि ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में 9 अक्टूबर की सुबह वकील से मिलने आए बनहेरी सरपंच विक्रम रावत की गोली मार कर हत्या की थी. हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. जिसमें पांच आरोपी यह हत्याकांड को अंजाम देते नजर आए थे. इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए पांच नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. जिसमें इंदौर पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत का नाम मुख्य रूप से सामने आया था और आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाना पुलिस की लगभग आधा दर्जन टीम में लगा दी गई थीं.