मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Gwalior Irani Trophy : कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में फिर बना रिकॉर्ड, यशस्वी का दोहरा शतक

By

Published : Mar 2, 2023, 3:43 PM IST

ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में एक बार फिर इतिहास रचा गया है. इसी स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पहला दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था और अब एक बार फिर इस स्टेडियम में दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड बना है. यहां शुरू हुए इरानी ट्रॉफी के मुकाबले में शेष भारत के बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल ने दोहरा शतक लगाया है.

Gwalior Irani Trophy
रूप सिंह स्टेडियम में फिर बना रिकॉर्ड यशस्वी का दोहरा शतक

ग्वालियर। पांच दिवसीय ईरानी ट्रॉफी के तहत मध्यप्रदेश और शेष भारत की टीमों के बीच मुकाबला शुरू हुआ. इस मैच में यशस्वी ने अपने दोहरे शतक के जरिये अपनी टीम का स्कोर 381 पर पहुंचा दिया. उनके साथ ए. ईश्वरन ने भी शतक जड़ा. उन्होंने 154 रन बनाये, जबकि शेष भारत के कप्तान मयंक अग्रवाल मात्र 2 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गये. मैच की समाप्ति पर इन्द्रजीत बाबा 3 रन और सौरभ कुमार शून्य पर खेल रहे थे. शेष भारत के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन मयंक मात्र 2 रन पर आवेश खान की गेंद पर हिमांशु खत्री को कैच दे बैठे.

ईश्वरन का भी जोरदार प्रदर्शन :वहीं इसके बाद खेलने आये यशस्वी जैसवाल ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. यशस्वी ने 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 213 रन बनाये और आवेश खान की सीधी आती गेंद को शॉट मारने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गये. दूसरे विकेट की साझेदारी में जैसवाल व ईश्वरन ने 300 रन बनाये. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने 154 रन बनाये. उन्हें सारांश जैन ने रन आउट किया. उनके 154 रनों में 17 चौके व 2 छक्के शामिल हैं. रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर में चल रहे इरानी ट्राफी मुकाबले को देखने के लिये पहले दिन ही काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे. जिस कारण आयोजक ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन को व्यवस्था जमाने के लिये विशेष प्रयास भी करने पड़े.

ये खबरें भी पढ़ें..

लॉर्ड्स की तरह बजा घंटा :रूप सिंह स्टेडियम पर इरानी ट्राफी के मुकाबले की शुरूआत भी घंटा बजाकर की गई. यह घंटा ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता व कोच चन्द्रकांत पंडित ने बजाया. इस मौके पर जीडीसीए सचिव संजय आहूजा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि इंग्लैंड के लार्ड्स मैच की शुरूआत घंटा बजाकर ही की जाती है. उसी तरह इंदौर में टेस्ट मैच व ग्वालियर में इरानी ट्राफी मुकाबले की शुरूआत भी घंटा बजाकर की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details