मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में सख्ती के बावजूद झांसी में भी भ्रूण लिंग परीक्षण, प्रशासन ने की कार्रवाई

By

Published : Jan 16, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 10:26 PM IST

अब भ्रूण लिंग परीक्षण के रैकेट ने पड़ोसी राज्य यूपी के झांसी में अपना नया ठिकाना बना लिया है. जिसके बाद ग्वालियर की पिंक सेल झांसी में एक डॉक्टर के यहां कार्रवाई कर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने का खुलासा किया है.

fetal sex test started in Jhansi
झांसी में शुरु हुआ भ्रूण लिंग परीक्षण

ग्वालियर। जिले में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद, अब भ्रूण लिंग परीक्षण के रैकेट ने पड़ोसी राज्य यूपी के झांसी में अपना नया ठिकाना बना लिया है. एक गोपनीय शिकायत पर जिले की पिंक सेल झांसी में एक डॉक्टर के यहां कार्रवाई कर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने का खुलासा किया है.

झांसी में शुरु हुआ भ्रूण लिंग परीक्षण

जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसी महिलाएं तलाशती है जो गर्भवती हैं और उन्हें लिंग परीक्षण के लिए राजी करती है. लिंग परीक्षण के लिए वो पड़ोसी राज्य के झांसी में ले जाती हैं, जहां जय माता दी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण किया जाता है. इस सूचना पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अरुणा राठौर, एजेंट संतोष यादव, अल्ट्रासाउंड मालिक राम नरेश पटेल के खिलाफ जाल बिछाया गया.

पिंक सेल की प्रभारी जयति सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार वंदना यादव को गर्भवती महिला बनाकर अरुणा राठौर के पास भेजा गया. बात तय होते ही ये लोग झांसी के लिए ट्रेन से रवाना हो गए. जबकि एसडीएम दीपशिखा भगत क्राइम ब्रांच के साथ सड़क मार्ग से झांसी रवाना हुईं. वहां जय माता दी मेडिकल पर कार्रवाई के दौरान अरुणा राठौर, सुभाष यादव और अल्ट्रासाउंड के मालिक राम नरेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. टीम को मौके से कई लोगों की रिपोर्ट मिली हैं, जिसकी जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं.

Intro:ग्वालियर
ग्वालियर में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत पिछले दिनों हुई कार्यवाही के बाद अब भ्रूण लिंग परीक्षण के रैकेट ने पड़ोसी राज्य यूपी के झांसी में अपना नया ठिकाना बना लिया है। एक गोपनीय शिकायत पर जिले की पिंक सेल झाँसी में एक डॉक्टर के यहां कार्रवाई कर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने का खुलासा किया है।Body:दरअसल जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऐसी महिलाएं तलाशती है जो गर्भवती हैं और उन्हें लिंग परीक्षण के लिए राजी करती है। लिंग परीक्षण के लिए वह पड़ोसी राज्य के झाँसी में ले जाती हैं जहां जय माता दी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण किया जाता है। इस सूचना पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरुणा राठौर एजेंट संतोष यादव अल्ट्रासाउंड मालिक राम नरेश पटेल के खिलाफ जाल बिछाया गया।Conclusion:पिंक सेल की प्रभारी जयति सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार वंदना यादव को गर्भवती महिला बनाकर अरुणा राठौर के पास भेजा गया ।बात तय होते ही यह लोग झांसी के लिये ट्रेन से रवाना हो गए। जबकि एसडीएम दीपशिखा भगत क्राइम ब्रांच के साथ सड़क मार्ग से झाँसी रवाना हुए। वहां जय माता दी मेडिकल पर कार्रवाई के दौरान अरुणा राठौर सुभाष यादव और अल्ट्रासाउंड के मालिक राम नरेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया ।इनके खिलाफ पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।टीम को मौके से कई लोगों की मिली है जिसकी जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं ।
बाइट जयति सिंह... एसडीएम एवं पिंक सेल प्रभारी
Last Updated : Jan 16, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details