मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर अग्निकांड के पीड़ितों को कलेक्टर ने सौंपा 28 लाख का चेक

By

Published : May 19, 2020, 6:56 PM IST

ग्वालियर में सोमवार को पेंट दुकान में लगी आग में एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गए थे, जबकि दो बुरी तरह झुलस गए थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का एलान किया था, कलेक्टर ने आज परिजनों को 28 लाख का चेक सौंपा है.

Government provided financial assistance to the victims
एक ही परिवार के सात जिंदा जले

ग्वालियर। शहर के इंदरगंज में सोमवार को हुए अग्निकांड में सात लोग जिंदा जल गए थे, जबकि दो बुरी तरह झुलस गए थे, राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर 28 लाख रुपये का चेक सौंपे, राज्य सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए मुआवजा देने का एलान किया था, सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुख जताया था.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार के हर सदस्य को 4 लाख रुपए की मदद के हिसाब से 28 लाख रुपए के चेक दिए गए, इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कलेक्टर से फायर सेफ्टी सिस्टम को मजबूत करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि हाइड्रोलिक मशीन को वेल इक्विपमेंट फायरमैन के साथ जलती हुई बिल्डिंग के अंदर भेजा जाता तो कुछ और लोगों की जान बचाई जा सकती थी, सिर्फ पानी के छिड़काव से बात नहीं बनने वाली थी.

कलेक्टर ने भी इस बात को संज्ञान में लिया और कहा कि निगम कमिश्नर के साथ बैठक कर फायर सेफ्टी सिस्टम को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, सोमवार को गोयल पेंट्स के नाम से हरिओम और जयकिशन गोयल की दुकान में आग लग गई थी, जिसमें उनके परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details