मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश

By

Published : Jan 20, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 8:33 PM IST

झूठी दोस्ती कर एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 लगाई है जिसके बाद उसे जेल भेज दिया है.

Auto driver arrested for raping a married woman
दुष्कर्म करने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

ग्वालियर।जिले में चार महीने पहले एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

दुष्कर्म करने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्ता

आरोपी गदाईपुरा का रहने वाला है, जिस पर एक शादीशुदा महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक ऑटो ड्राइवर ने उसका नंबर लेकर उससे झूठी दोस्ती की और उसे दुष्कर्म करने के लिए परेशान करता था. इसके साथ ही एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया.

दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हजीरा के इंटक मैदान से गिरफ्तार कर लिया.

Intro:एंकर ग्वालियर में शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।

Body:वीओ--दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र में रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ गदाईपुरा में रहने वाले सुनील बाथम ऑटो चालक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहा था वही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को हजीरा के इंटक मैदान पर देखा गया है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोच लिया आपको बता दें कि यह आरोपी द्वारा महिला के साथ 4 महीने पहले दुष्कर्म की घटना को एक होटल के कमरे में डरा धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


Conclusion:बाइट--रघुवीर मीणा (थाना प्रभारी ग्वालियर)
Last Updated : Jan 20, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details