मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सूरज के सितम से सांसत में जिंदगी! 40 डिग्री के पार तापमान

By

Published : Apr 5, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 7:32 AM IST

गर्मियों के मौसम में तापमान का बढ़ना लगातार जारी है. ऐसे में अब तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार हो गया है.

तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार
तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार

गुना।मौसम के बदले ही बढ़ती गर्मी का असर साफ नजर आने लगा है. ऐसे में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार हो गया. तापमान का बढ़ना लगातार जारी है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अब कोरोना का असर भी कम हो जाएगा, लेकिन पिछले वर्ष का अनुभव बता रहा है, कि कोरोना पर गर्मी के मौसम का कोई खास असर नहीं हुआ था. बीते साल गर्मी के मौसम में मामले कम होने की बजाए बढ़ गए थे.

MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,178 नए मामले

तापमान बढ़ने से कम हो सकता है कोरोना
पिछले साल मार्च के महीने में खांसी के मरीज भी बढ़ रहे थे. जानकारों के मुताबिक, कोरोना के मामले बढ़ने का कारण जागरूकता की कमी के साथ-साथ बढ़ती लापरवाही भी है.अगर लोग सावधानी बरतें, तो असर बिल्कुल कम जाएगा. अगर सभी लोग सावधानी बरतेंगे, तो जितनी तेजी से बढ़ा है उतनी ही तेजी से कम भी हो जाएगा. कोरोना से बचने के लिए सिर्फ मास्क लगाना काफी नहीं है. इसके लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखना भी जरूरी है. तापमान के बढ़ने से ठंड में होने वाली बिमारियां कम हो जाएंगी, जिनमें एक कोरोना वायरस भी है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details