मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सौरभ वर्मा ने वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता, पिता-कोच ने जताई खुशी

By

Published : Sep 15, 2019, 10:35 PM IST

धार जिले के सौरभ वर्मा ने वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. सौरभ की इस जीत पर परिवार वालों के साथ धार वासियों ने भी खुशी जाहिर की.

सौरभ वर्मा ने जीता वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

धार। जिले के सौरभ वर्मा ने वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. सौरभ वर्मा ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में चीनी खिलाड़ी सुन फेई जियांग को 21-21, 17-21 और 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है.

सौरभ वर्मा ने जीता वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

सौरभ की इस जीत पर उनके पिता व उनके कोच सुधीर वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सौरभ ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए वियतनाम ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. साथ में स्लोवेनिया इंटरनेशनल सीरीज और हैदराबाद ओपन ग्राफी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप भी अपने नाम किया है.

सौरभ के पिता ने कहा कि सौरभ को शुरु से ही बैडमिंटन खेलने का शौक था. उसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है. सौरभ को आज जो सफलता मिली है, उसके बाद से अब हम चाहते हैं कि सौरभ ओलंपिक में जाकर बेहतर प्रदर्शन करे और भारत का नाम रोशन करे.

सौरभ की जीत पर उसके पूरे परिवार के साथ धारवासी भी खुश हैं. सौरभ ने प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय लेवल पर रोशन किया है.

Intro:धार के सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन का खिताब किया अपने नाम, सौरभ की इस जीत पर परिवार जनों ने खुशी करी जाहिर
Body:धार के सौरभ वर्मा ने वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया सौरभ वर्मा ने पुरुष के एकल वर्ग के फाइनल में चीनी खिलाड़ी सुन फेई जियांग को 21-21, 17-21 और 21-14 से हरा कर वियतनाम ओपन का खिताब अपने नाम किया,सौरभ की इस जीत पर सौरभ के पिता और उसके कोच सुधीर वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि सौरभ में आज अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए वियतनाम ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है इस वर्ष उसने वियतनाम ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के साथ में स्लोवेनिया इंटरनेशनल सीरीज एवं हैदराबाद ओपन ग्राफी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने नाम की है ,सौरभ को शुरू से ही बैडमिंटन खेलने का शौक था और उसके लिए उसने कड़ी मेहनत भी की है सौरभ को जो आज सफलता मिली है उसके बाद से अब हम चाहते हैं कि सौरभ ओलंपिक मैं जाकर बेहतर प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करें सौरभ की आज की जीत पर उसके पूरे परिवार के साथ में पूरे धार वासी खुश है सौरभ में आज मध्यप्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर रोशन किया है।

बाइट-01-सुधीर वर्मा-सौरभ वर्मा के पिता और कोचConclusion:बाइट-01-सुधीर वर्मा-सौरभ वर्मा के पिता और कोच

ABOUT THE AUTHOR

...view details