मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जागरूकता अभियान में क्राइम से बचने की शिक्षा, पुलिस ने बच्चों को किया जागरूक

लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस के ने एक अनोखी पहल की है, स्कूलों में जाकर बच्चों से बातचीत के माध्यम से उनके विचारो को जाना साथ ही उन्हे अपराध की रोकथाम के लिए सुझाव भी दिए.

क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 25, 2019, 9:36 PM IST

धार। महिलाओं और बच्चों के साथ लगातार हो रहे क्राइम को लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. धार जिले में पुलिस स्कूली बच्चों के बीच जाकर अपराध और पुलिस सुरक्षा की जानकारी दे रही है.

पुलिस ने बच्चों के लिए चलाया जागरुकता अभियान


महिलाओं और नाबालिगों के साथ आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसे रोकने के लिए पुलिस मुहिम चला रही है. धार जिले में स्कूल पहुंचकर पुलिस बच्चों को अपराध और उससे बचने के उपाय बता रही है. अपराध होने की स्थिति में कैसे बचा जाए, अपराध की जानकारी पुलिस को कैसे दी जाए, अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की मदद कैसे ली जाए, इस संबंध में पुलिस ने बच्चों को जानकारी दी.


पुलिस जिस तरीके से संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर रही है, उससे निश्चित ही बच्चों के साथ हो रहे अपराध पर लगाम लगाया जा सकेगा साथ ही अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजने में मदद मिलेगी. अपराध और पुलिस सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान निश्चित ही सराहनीय पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details