मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वन मंत्री सिंघार और दिग्विजय सिंह के बीच मचे घमासान पर जयवर्धन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

By

Published : Sep 4, 2019, 9:24 PM IST

नगरीय प्रसाशन मंत्री जयवर्धन सिंह ने उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह के बीच चल रहे सियासी घमासान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार का पुतला जलाना गलत बात है.

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह

धार। उमंग सिंघार और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच चल रहे विवाद पर जयवर्धन सिंह ने भी चुप्पी तोड़ी. जयवर्धन ने कहा कि वह इस मामले में खुद उमंग सिंघार से बात करेंगे. लेकिन जिन लोगों ने सिंघार का पुतला जलाया है. वह पूरी तरह से गलत है. ऐसे लोग किसी के समर्थक नहीं हो सकते. मंत्री जयवर्धन सिंह वीर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण करने धार जिले के सरदारपुर पहुंचे थे.

जयवर्धन सिंह ने कहा उमंग सिंघार से करुंगा बात

जयवर्धन सिंह ने कहा कि वह उमंग सिंघार से खुद बात करेंगे. लेकिन मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सबको बुलाकर बात करेंगे और समझाएंगे. जिससे सभी गलतफहमियां दूर हो जाएगी. कमलनाथ सरकार प्रदेश के हित में काम कर रही है. अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसे पार्टी फोरम में रखा जाएगा. जहां सभी मुद्दों पर बात की जाएगी.

'उमंग सिंघार का पुतला जलाना गलत'
जयवर्धन सिंह ने कहा कि भोपाल में वन मंत्री उमंग सिंघार के घर के बाहर प्रदर्शन और उनका पुतला जलाना गलत है. ऐसा करने वाले लोगों की वह निंदा करते हैं. इस तरह के लोग न तो किसी पार्टी के समर्थक होते हैं, और न ही किसी नेता के, जो अपने ही नेता का पुतला जलाते हों. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी पूर्ण रुप से लोकतंत्र पर भरोसा करती है, जहां सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. हर व्यक्ति का अपना-अपना नजरिया होता है.

जयवर्धन सिंह ने कहा कि उमंग सिंघार उनके साधी हैं, उन्होंने कहा कि मैं उनसे बात करूंगा, लेकिन मीडिया के सामने नहीं. तो वही सिंघार और कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह को लेकर वारयल हो रहे ऑडियों को उन्होंने फर्जी बताया है.

जयवर्धन सिंह ने किया वीर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने धार जिले के सरदारपुर में वीर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह ग्रेवाल भी शामिल हुए. जयवर्धन सिंह ने कहा कहा कि देश की आजादी के लिए टंटया मामा का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा.

Intro:*Breaking*

*धार/सरदारपुर @ नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा ..*

1 - भोपाल में वन मंत्री उमंग सिंगार के घर के बाहर प्रदर्शन और पुतला दहन करने वालों की निंदा करता हूं , ऐसे लोग किसी के समर्थक या भाजपा कांग्रेस पार्टी के नहीं हो सकते

2 - उमंग सिंगार और दिग्विजय सिंह बयानबाजी और विवाद मामले में कहा
कुछ गलतफहमियां है और मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी सब को बुला कर बैठ कर बात करेंगे और समझाएंगे कि प्रदेश की जनता प्रदेश के हित में काम करना है और अगर ऐसी जो भी कोई बात है तो पार्टी फोरम में बात करेंगे

3 - कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से लोकतंत्र पर भरोसा करती है और इसमें सभी को बोलने का अधिकार है, अपने विचार प्रकट करना चाहिए, हर व्यक्ति के अलग तरीके होते हैं अपने विचार प्रकट करने के । उमंग और मैं साथी हैं मैं उनसे मिलकर बात करूंगा मीडिया के सामने नहीं ।

4 - अवैध रेत उत्खनन पर बोले की अवैध उत्खनन पर लगाम लगी है और जमकर कार्यवाही भी हुई है ।

5 - वायरल हुआ ऑडियो के बारे में कहा की ऑडियो पूरी तरह झूठा है फर्जी है , मैं निजी तौर पर उमंग सिंगार और राजवर्धन सिंह को जानता हूं वह ऐसे किसी से पैसा नहीं ले सकते है ।

वीर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण में पहुंचे थे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ।Body:नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिह सरदारपुर पहुचे । यहां सरदापुर भोपावर चोकड़ी फोरलेन बायपास से एक रैली के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुचे। सबसे पहले महात्मा गांधी जी के चितर पर माल्यापर्ण किया नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिह ने टट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही 210 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमीपुजन भी किया मंचीय कार्यक्रम में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सभा को सम्बोधीत करते हुवे कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की ।वही जयवर्धनसिह ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुवे कहा की टट्या मामा के बलीदान को याद रखा जाएगा, उन्होंने मुक्ती धाम के सोन्दर्य करण ओर वार्ड 5 पर आदर्श सड़क के साथ खेल परिषद् मैदान पर स्टेडीयम बनाने ओर आदी विकास कार्य की स्वीकृति भी दी।
कार्यक्रम में क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल , काग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकूदसिह गोतम ,
पुर्व मंडी़ अध्यक्ष हर्षवर्धनसिह दत्तीगांव, सरदारपुर नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर , न.प. उपाध्यक्ष प्रिती श्रीवास्तव , न.प. पार्षद ओर काग्रेस कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।Conclusion:नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिह सरदारपुर पहुचे । यहां सरदापुर भोपावर चोकड़ी फोरलेन बायपास से एक रैली के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुचे। सबसे पहले महात्मा गांधी जी के चितर पर माल्यापर्ण किया नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिह ने टट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही 210 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमीपुजन भी किया मंचीय कार्यक्रम में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सभा को सम्बोधीत करते हुवे कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की ।वही जयवर्धनसिह ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुवे कहा की टट्या मामा के बलीदान को याद रखा जाएगा, उन्होंने मुक्ती धाम के सोन्दर्य करण ओर वार्ड 5 पर आदर्श सड़क के साथ खेल परिषद् मैदान पर स्टेडीयम बनाने ओर आदी विकास कार्य की स्वीकृति भी दी।
कार्यक्रम में क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल , काग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकूदसिह गोतम ,
पुर्व मंडी़ अध्यक्ष हर्षवर्धनसिह दत्तीगांव, सरदारपुर नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर , न.प. उपाध्यक्ष प्रिती श्रीवास्तव , न.प. पार्षद ओर काग्रेस कार्यकर्ता आदि उपस्थित थै।


बाईट- नगरीय प्रसाशन मंत्री जयवर्धनसिह (म.प्र.)

ABOUT THE AUTHOR

...view details