मध्य प्रदेश

madhya pradesh

PM मोदी के फैन हैं नन्हें उस्ताद आरव, रद्दी कागज के टुकड़ों से बनाया प्रधानमंत्री का मोजेक पोट्रेट, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

By

Published : Jul 31, 2021, 5:29 PM IST

pm modi mosaic portrait

धार के 11 साल के आरव नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रद्दी कागज से मोजेक पोट्रेट बनाया है. पीएम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

धार।दुनिया के लोकप्रिय नेताओं में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें वैसे तो कई लोग बना चुके हैं. लेकिन धार के एक नन्हें उस्ताद ने पीएम मोदी का मोजेक पोट्रेट (Mosai Portrait) बनाया है. 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरव नायक ने पीएम मोदी की यह तस्वीर रद्दी कागज के टुकड़ों से बनाई है. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. ट्विटर पर इस तस्वीर को लगभग 10 हजार लोगों द्वारा देखा गया है, 154 लोगों ने इसे री-ट्वीट भी किया है. 11 साल के आरव इस मोजेक पोट्रेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपना चाहते हैं.

3564 कागजों के टुकड़े से बनाई मोदी की तस्वीर

आरव कक्षा 6वीं में पड़ते हैं, और उनकी उम्र महज 11 साल है. धार शहर के ब्रह्मा कुंड में रहने वाले आरव ने 3564 कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक तस्वीर बनाई है. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मल्टी टेलेंटेड हैं नन्हें आरव

ब्रह्मा कुंडी के रहने वाले नायक परिवार में वैसे तो कई कलाकार मौजूद हैं, लेकिन 11 वर्षीय बालक आरव के पास अद्भुत कला है, जिसने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. आरव 35 से ज्यादा क्यूब के मॉडलों को 20 से 30 सेकेंड के अंदर सुलझा देते हैं. इसके साथ ही पेंटिंग में भी इस नन्हें उस्ताद को महारत हासिल है. कई आर्टिफीशियल कलाकृतियां के साथ ही कागज के टुकड़ों से कई कलाकृतियों को भी आरव मूर्ति का रूप दे चुके हैं.

PM मोदी को पसंद करते हैं आरव

आरव के पिता हरिश नायक भी पेंटिंग करते हैं, देश के ख्यातनाम लोगों की वह पेंटिंग बना चुके हैं. उन्होंने बताया, 'आरव बचपन से ही प्रतिभाशाली है, और विज्ञान के प्रयोगों में इसकी दिलचस्पी है. आरव सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म से भी जुड़ा रहता है, नई-नई खोज में उसे खासी दिलचस्पी रहती है. वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित भी है, जिसके चलते आरव ने कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों से बगैर किसी ड्रॉइंग के मोदीजी की आकर्षक मोजेक पोट्रेट तस्वीर बनाई है'.

PM मोदी के फैन हैं नन्हें उस्ताद आरव

International Friendship Day 2021: दोस्ती को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है फ्रेंडशिप-डे

यू-ट्यूब से सीखा गुर

आरव बताते हैं कि उन्होंने यूट्यूब पर देखकर मोजेक पोट्रेट बनाना सीखा है. जिसके बाद मन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाने का ख्याल उनके मन में आया. आरव ने करीब 20 दिन में इस तस्वीर को तैयार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details