मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Dhar Leopard Cubs: तेंदुए के मिले तीन शावक, ग्रामीणों ने हाथ में उठाकर ली सेल्फी, वन विभाग को मिली सूचना

By

Published : Jul 24, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 9:10 PM IST

Dhar Leopard Cubs
तेंदुए के मिले तीन शावक ()

धार में तेंदुए का शावक मिलने के बाद ग्रामीणों ने उनके साथ सेल्फी ली साथ ही वीडियो भी बनाया. वन विभाग जल्द ही शावकों को उनकी मां की तलाश कर उसके पास छोड़ देगा.(Dhar Leopard Cubs)

धार।तिरला विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमलीपुरा के बोरी गांव में तेंदुए के तीन शावक मिले हैं. मियांपुरा पहाड़ी के ऊपर बकरी चराने वाले चारवाहे ने तीन नन्हे शावक देखे. शावक बारिश में गुफा के अंदर बैठे थे. उनकी आवाज सुनकर चारवाहे वहां पहुंचे तो पहले उन्हें लगा कि वह बिल्ली का बच्चा है, लेकिन जब शावकों ने गुर्राना शुरू किया तो पता चला कि वह तेंदुए के शावक हैं.(Dhar Leopard Cubs)

धार में मिला तीन तेंदुआ का शावक

GOOD NEWS: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघ-तेंदुए का कुनबा, अठखेलियां करते कैमरे में कैद हुए शावक

शावकों का किया जाएगा रेस्क्यू: इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो वह तेंदुए के शावकों के साथ वीडियो बनाने के साथ फोटो लेने लगे. ग्रामीणों ने शावकों को हाथ में उठाकर वीडियो बनाया. वन विभाग के रेंजर प्रियेश पाटीदार ने बताया की शावकों के मिलने की सूचना मिली है. इसके लिए एक टीम यहां से रवाना कर दी गई है, जल्द ही मौके पर पहुंच उनका रेस्क्यू किया जाएगा. इसके साथ ही उनकी मां की तलाश भी जारी है. (Villagers took selfies by lifting cubs in hands)

तेंदुए के मिले तीन शावक
Last Updated :Jul 24, 2022, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details