देवास। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के 4 दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे का आज अंतिम दिन है. ऐसे में सिंधिया आज यानी 6 जुलाई को उज्जैन और इंदौर के दौर रहेंगे. इस दौरान सांसद कई स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. इस बीच देवास दौर से पहले उनके काफिले का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. यहां जगह-जगह पर जनता ने काले झंडे दिखाए और गद्दार वापस जाओ के नारे लगाए.
कांग्रेस ने साझा किया वीडियो
दरअसल, सिंधिया के काफिले को झंडे दिखाने का वीडियो सामने आते ही कांग्रेस सक्रिय हो गई, और पार्टी ने इस मामले को हाथोंहाथ ले लिया. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विरोध जताने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा, "सिंधिया का पूरे मध्य प्रदेश में ज़बरदस्त विरोध, जगह जगह पर जनता ने काले झंडे दिखाए और गद्दार वापस जाओ के नारे लगाए." अगले ट्वीट में लिखा, "काले झंडों से घबराए सिंधिया, देवास दौरा रद्द कर वापसी की तैयारी. सिंधिया जी, अभी तो शुरुआत है, मध्यप्रदेश की जनता मलाई का हिसाब लेगी."
बेफिजूल के विरोध में कांग्रेस-सिंधिया
बता दें कि सिंधिया बीते दिन रतलाम पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह कोरोना से दिवंगत लोगों के निवास पर पहुंचे और श्रृद्धासुमन अर्पित की. बाद में सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा, कांग्रेस केवल बेफिजूल का विरोध और कटाक्ष में जुटी है, पूरी पार्टी कोरोना काल से ही क्वारंटाइन है.