मध्य प्रदेश

madhya pradesh

यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी सोसाइटियों के लगा रहे चक्कर

By

Published : Aug 4, 2019, 3:58 PM IST

बागली विधानसभा क्षेत्र में यूरिया की किल्लत के चलते किसान बाजार से महंगे भाव में यूरिया खरीदने को विवश हैं क्योंकि ज्यादातर सहकारी सोसाइटी में यूरिया की आपूर्ति नहीं हो पाई है, जिसके चलते किसान इधर-उधर भटक रहे हैं.

खाद की किल्लत से किसान परेशान

देवास। विधानसभा क्षेत्र के आदिम जाति सेवा सहकारिता संस्थान उदयनगर में यूरिया की किल्लत के चलते किसान इधर-उधर भटक रहे हैं. किसान प्रतिदिन सोसाइटी में सुबह से शाम तक खाद आने का इंतजार करते रहते हैं क्योंकि सभी सोसाइटी में यूरिया खाद खत्म हो गयी है.

यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान
वहीं, व्यापारियों द्वारा काला बाजारी किये जाने के चलते यूरिया खाद 310 से लेकर 400 रुपये तक के भाव में बेची जा रही है, जिस पर संस्था के कर्मचारी किसानों को सन्तुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे रहे हैं. हालांकि, कृषि विस्तार अधिकारी राजेश धारे उदयनगर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही संस्था में एक से दो दिन में खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
Intro:बागली

युरीया खाद की किल्लत से किसान परेशान

बागली आदिवासी विधानसभा क्षेत्र की आदिम जाति सेवा सहकारिता सस्था उदयनगर में यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते किसान काफी परेशान है हालाकि काला बाजरी मे महंगे दाम पर यूरिया खाद मिल रहा हैं तो संस्थाओ पर क्यों नही, साथ ही संस्था के कर्मचारी किसानो को सन्तुष्टि पूर्ण जवाब नही दे रहे है।
जिससे भोले भाले आदिवासी किसान सुबह से शाम तक घर के काम काच छोड संस्था के इर्द-गिर्द बैठे रहते हैं ओर खाद आने का इंतजार करते रहते हैं

हालाकि कृषि विस्तार अधिकारी राजेश धारे शुक्रवार को उदयनगर पहुचे ओर स्थिति का जायजा लिया...
हालाकि अधिकारी जिस संस्था में खाद नही है वह एक,दो दिन में खाद उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।

वही यूरिया खाद व्यापारियों द्वारा महंगे दाम पर 310 से लेकर ₹400 तक के भाव में बेची जा रही है

विजवल......

बाईट.......राजेश धारे
कृषि विस्तार अधिकारी बागलीBody:बागली

युरीया खाद की किल्लत से किसान परेशान

बागली आदिवासी विधानसभा क्षेत्र की आदिम जाति सेवा सहकारिता सस्था उदयनगर में यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते किसान काफी परेशान है हालाकि काला बाजरी मे महंगे दाम पर यूरिया खाद मिल रहा हैं तो संस्थाओ पर क्यों नही, साथ ही संस्था के कर्मचारी किसानो को सन्तुष्टि पूर्ण जवाब नही दे रहे है।
जिससे भोले भाले आदिवासी किसान सुबह से शाम तक घर के काम काच छोड संस्था के इर्द-गिर्द बैठे रहते हैं ओर खाद आने का इंतजार करते रहते हैं

हालाकि कृषि विस्तार अधिकारी राजेश धारे शुक्रवार को उदयनगर पहुचे ओर स्थिति का जायजा लिया...
हालाकि अधिकारी जिस संस्था में खाद नही है वह एक,दो दिन में खाद उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।

वही यूरिया खाद व्यापारियों द्वारा महंगे दाम पर 310 से लेकर ₹400 तक के भाव में बेची जा रही है

विजवल......

बाईट.......राजेश धारे
कृषि विस्तार अधिकारी बागलीConclusion:बागली

युरीया खाद की किल्लत से किसान परेशान

बागली आदिवासी विधानसभा क्षेत्र की आदिम जाति सेवा सहकारिता सस्था उदयनगर में यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते किसान काफी परेशान है हालाकि काला बाजरी मे महंगे दाम पर यूरिया खाद मिल रहा हैं तो संस्थाओ पर क्यों नही, साथ ही संस्था के कर्मचारी किसानो को सन्तुष्टि पूर्ण जवाब नही दे रहे है।
जिससे भोले भाले आदिवासी किसान सुबह से शाम तक घर के काम काच छोड संस्था के इर्द-गिर्द बैठे रहते हैं ओर खाद आने का इंतजार करते रहते हैं

हालाकि कृषि विस्तार अधिकारी राजेश धारे शुक्रवार को उदयनगर पहुचे ओर स्थिति का जायजा लिया...
हालाकि अधिकारी जिस संस्था में खाद नही है वह एक,दो दिन में खाद उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।

वही यूरिया खाद व्यापारियों द्वारा महंगे दाम पर 310 से लेकर ₹400 तक के भाव में बेची जा रही है

विजवल......

बाईट.......राजेश धारे
कृषि विस्तार अधिकारी बागली

ABOUT THE AUTHOR

...view details