मध्य प्रदेश

madhya pradesh

PM आवास योजन में रिश्वतखोरी, CMO के सामने एक कर्मचारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

By

Published : Dec 18, 2022, 6:54 PM IST

देवास की विभिन्न नगर परिषदों में प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसों की बंदरबांट हुई है और इसकी जांच स्वयं लोकायुक्त संगठन कर रहा है. इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जहां सतवास नगर परिषद में सीएमओ कार्यालय के अंदर मारपीट की गई. बताया जा रहा है इसमें पंकज सिंह नाम के व्यक्ति से मारपीट की जा रही है, जिस पर आरोप लगाया गया है कि वह जियोटैगिंग के नाम पर पैसा वसूल करता था. इस घटना पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी का भी वीडियो सामने आया है.

dewas pm housing scheme employees taking bribe
देवास पीएम आवास योजना के कर्मचारी रिश्वत लेते हुए

सीएमओ के सामने देवास कर्मचारी से मारपीट

देवास।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना देवास जिले के आदिवासी क्षेत्र में लगातार करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. ताजा उदाहरण जिले की सतवास नगर परिषद से सामने आया है, जहां सीएमओ कार्यालय के अंदर से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ. बताया जा रहा है इसमें पंकज सिंह नाम के व्यक्ति से मारपीट की जा रही है, जिस पर आरोप लगाया गया है कि वह जियोटैगिंग के नाम पर पैसा वसूली करता था. वीडियो में जिसकी पिटाई हो रही है उसने घटना के बाद एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने संजय व्यास, पदम गुर्जर और बट्टू जोशी पर गंभीर आरोप लगाया है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व मंत्री दीपक जोशी:पंकज सिंह ने वीडियो में आरोप लगाते हुए बताया कि, यह लोग जनता से वसूली करते हैं और उसे इसी दलदल में घसीटना चाहते थे. वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, "बागली विधानसभा पूरे भारत में इसलिए पहचानी जाती है क्योंकि मेरे पिता जी, राजनीति के संत पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी लगातार 8 बार विपक्ष में रहते हुए चुनाव जीते, क्योंकि वह ईमानदार थे. बागली की जनता हमेशा ईमानदारी के साथ रही है, लेकिन विगत कुछ सालों से बागली भ्रष्टाचार का पर्याय बनता जा रहा है. कहीं न कहीं गलती और बेईमानी हो रही. मैंने तत्कालीन कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को लगातार अवगत कराया, लेकिन शायद वह शासन के या भ्रष्टाचारियों के पिठ्ठू बनकर देवास जिले में काम करते रहे. ऐसे दृष्टिकोण में जो नए कलेक्टर आए वह कोई कार्रवाई करेंगे, नहीं तो मैं खुद मैदान में आ जाऊंगा. नए साल 2023 में जनता की लड़ाई सड़क और कानून के माध्यम से कोर्ट में भी लड़ूंगा. जिन लोगों ने ये भ्रष्टाचार किया है उनकी संपत्तियों से पता चल जाता है कि उन्होंने कितने करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया है."

MP Sehore पीएम आवास देने में पक्षपात का आरोप, एक दिव्यांग सालों से काट रहा दफ्तरों के चक्कर

PM आवास योजना के पैसों की बंदरबांट:पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने शासन और प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि, इसकी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिले की विभिन्न नगर परिषदों में प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसों की बंदरबांट हुई है और इसकी जांच स्वयं लोकायुक्त कर रही है. मारपीट का ये वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details