मध्य प्रदेश

madhya pradesh

निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, एक मजदूर की मौत, 2 घायल

By

Published : Jun 3, 2021, 10:33 PM IST

बड़ौनी के कस्बा में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर घायल हो गए.

निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा
निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा

दतिया। बड़ौनी के कस्बा में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

एक मजदूर की मौत, 2 घायल

पुलिस के अनुसार बडौनी थाना कस्बा में दीपू चौबे नाम के व्यक्ति के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक से मकान का छज्जा गिर गया. इस दौरान मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए. आसपास के लोगों ने मलबे से मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया जबकि दो मजदूरों का इलाज अस्पताल में जारी है.

प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर्स के सामूहिक इस्तीफे, सीएम से की हस्तक्षेप करने की मांग

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना लगते ही बड़ौनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में जुटी है कि घटना किसकी लापरवाही से हुआ है. जांच के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details