मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जनता निरोग रहे इसलिए जवान दिन-रात सड़कों पर हैं: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 22, 2021, 10:44 PM IST

दतिया में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद गृहमंत्री सतारी गांव के लिए रवाना हुए. जहां उन्होंने गरीब और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की.

Home Minister Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

दतिया। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को तीन दिवसीय दौरे के लिए दतिया पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री मिश्रा ने जिले के आम लोगों की समस्याएं सुनी और शनिदेव मंदिर के दर्शन भी किए. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि जनता स्वस्थ और निरोग रहे इसलिए सड़क पर हमारे जवान डट कर खड़े हैं. दतिया में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद गृहमंत्री सतारी गांव के लिए रवाना हुए. जहां उन्होंने गरीब और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

चक्रवात यास के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका : आईएमडी

  • कोरोना पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के मुख्य चौराहों पर पुलिस जवानों का हौसला अफजाई किया. भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को उन्होंने सतुआ पिलाया और जवानों की हौसला बढ़ाया. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब दतिया में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 42% था, लेकिन पुलिस जवानों की मेहनत से आज यह 3-4% पर आ गया है. जो तारीफ के काबिल है. उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वस्थ और निरोगी रहें, इसके लिए उनके जवान सड़कों पर खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details