मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार शातिर बदमाश, कई महीनों से दे रहा था चकमा

By

Published : May 26, 2021, 9:45 AM IST

लूट और गोली कांड की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

datia police station
पुलिस थाना कोतवाली

दतिया। शहर में लूट और गोलीकांड की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोलीकांड और लूट की योजना बनाने वाला आरोपी महीनों से फरार था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को धर लिया.

खुद को पत्रकार बताकर कर रहे थे वसूली, दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के हाथ लगा फरार आरोपी
बता दें कि आरोपी संतोष कुशवाहा नामक बदमाश ने बीते कुछ महीनों पहले हरदास नामक युवक पर गोली चलाई थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 336 के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा आरोपी अपने सहयोगी साथियों के द्वारा की गई लूट की घटनाओं में भी शामिल था. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ठंडी सड़क के पास से दबिश दी, जहां से आरोपी को पकड़ लिया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details